UPSC CSE 2023 Topper’s List: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा मे इस 2023 के टॉप 10 में शामिल अभ्यर्थियों की सूची आ गई सामने!

1
1109

AIN NEWS 1 UPSC CSE 2023 Topper’s List: जैसा कि आप जानते है संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE Result 2023 ) के लिए अंतिम परिणाम को आज जारी कर दिया है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इसी के साथ आयोग ने इस बार के टॉपर लिस्ट भी जारी कर दी है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा मंगलवार को घोषित अपनी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के नतीजों में आदित्य श्रीवास्तव ही पहले स्थान पर हैं। वहीं, अनिमेष प्रधान दूसरे, दोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे, पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे, रुहानी 5वें, सृष्टि डबास छठे, अनमोल राठौड़ 7वें, आशीष कुमार 8वें, नौशीन 9वें और एश्वर्यम प्रजापति 10वें स्थान पर रहे हैं।यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के तहत आईएएस, आईपीएस, ग्रुप-ए, ग्रुप- बी समेत सर्विसेज में कुल 1143 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसमें आईएएस के 180, आईएफएस के 37, आईपीएस के 200, सेंट्रल सर्विसेस ग्रुप-ए के 613 और ग्रुप- बी सर्विसेस के कुल 113 पद थे।यूपीएससी सीएसई परीक्षा कुल तीन चरणों में आयोजित की जाती है – प्रारंभिक, मुख्य और अंत में इसके लिए साक्षात्कार होता है।

UPSC CSE 2023 Topper’s List: इस दिन हुई परीक्षा 

यूपीएससी सीएसई 2023 की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को ही आयोजित की गई थी, सीएसई मुख्य यूपीएससी परीक्षा इस 15 सितंबर, 2023 से पांच दिनों के लिए आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले सभी उम्मीदवारों को साक्षात्कार दौर के लिए बुलाया गया था जो 4 जनवरी से 9 अप्रैल के बीच मे ही आयोजित किया गया था।

इस दौरान सभी श्रेणी के उम्मीदवारों का कुल इतने पदों पर हुआ था चयन

आईएएस के पदों पर सामान्य श्रेणी के 73 ईडब्लूएस के 17, ओबीसी के 49, एससी के 27 , एसटी के 14 उम्मीदवारों का ही चयन हुआ है। आईएफएस के पदों पर सामान्य श्रेणी के 16 ईडब्लूएस के 04, ओबीसी के 10, एससी के 05, और एसटी के कुल 02 उम्मीदवारों का चयन हुआ है वहीं आईपीएस के पदों पर भी सामान्य श्रेणी के 80 ईडब्लूएस के 20, ओबीसी के 55, एससी के 32, एसटी और 13 उम्मीदवारों का भी चयन हुआ है। सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप-ए के पदों पर सामान्य श्रेणी के 258 ईडब्लूएस के 64, ओबीसी के 160, एससी के 86 और एसटी के कुल 45 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। ग्रुप- बी सर्विसेज के पदों पर सामान्य श्रेणी के 47 ईडब्लूएस के 10, ओबीसी के 29, एससी के 15, एसटी के कुल 12 उम्मीदवारों का इसमें चयन हुआ है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here