AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के इंचौली थाना क्षेत्र में शनिवार को कुल चार नकाबपोश बदमाश दिनदहाड़े ही व्यापारी पर गोलियां बरसाकर फरार भी हो गए। गनीमत रही व्यापारी को कोई गोली नहीं लगी। व्यापारी ने हमलावरों से डट कर लोहा भी लिया, इस पर बदमाश घटना स्थल से भाग खड़े हुए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस ने इस डीवीआर को अपने कब्जे में लेकर इन हमलावरों की तलाश भी शुरू कर दी है। इस दौरान इंचौली निवासी जमील अहमद जो कि एल्यूमीनियम का कारोबार करते हैं।
उनकी इकरा इंटरप्राइजेज नाम से एक फर्म है, जिसका दफ्तर इंचौली में मुख्य मार्ग पर स्थित है। जमील के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब एक बजे के क़रीब वह दफ्तर में थे। दो अन्य लोग भी उस समय वहा पर थे। तभी अचानक चार नकाबपोश हमलावर हाथ में हथियार लेकर ऑफिस के अंदर घुस आए। इससे पहले वह कुछ समझ पाते, इन हमलावरों ने गोली चला दी। जिससे अफरातफरी मच गई और जगी व उनके साथी अपनी जान बचाने लगे। जमील ने हौंसला दिखाया और बदमाशों का पूरी तरह से विरोध कर दिया। जो भी सामान उनके हाथ में आया, उससे बदमाशों पर उसी से हमला किया। ऑफिस से बाहर निकलकर भी बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। तीन से चार राउंड फायरिंग के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। बाहर ही उनके साथी पहले से बाइकों पर मौजूद थे, जिनके मदद से यह सभी हमलावर फरार हुए। इस पूरे वारदात के बाद लोगों की भीड़ लग गयी। जमील अहमद ने इस संबंध मे पुलिस को सूचना दी। इस फायरिंग की वीडियो भी वायरल हो गयी। जमील ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी है, जिनमें सभी के सभी हमलावर दिखाई दे रहे हैं। जमील ने एक हमलावर की पहचान गौरव निवासी बिटा के रूप में की भी है, जिसकी तलाश पुलिस अभी कर रही है। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का इस दौरान कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हमलावरों की पहचान भी की जा रही है।