AIN NEWS 1: मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) में ग्राम प्रधान से शराब की बोतलें मांगते हुए एक इंस्पेक्टर का कथित ऑडियो काफ़ी ज्यादा वायरल हो गया है। पुलिस ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मैनपुरी द्वारा इस मामले की पूरी तरह से जांच की जा रही है। कांग्रेस ने मामले को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस को जनता की सुरक्षा छोड़कर बाकी सारे काम आते हैं। हालाकि AIN NEWS 1 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
It is an established fact that the Indian police is the most corrupt, inefficient, irresponsible force in the country, but our senior police officers, politicians, criminals, contractors, businessmen, industrialists etc know it very well that the services of such force will always be required by them to fix, implicate their opponents and as such they never criticise them or their actions.