उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ सरकार अब हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पादों की ब्रिकी पर लगाएगी बैन!

जैसा कि आप जानते है उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने सभी महत्वपूर्ण फैसले के लिए ही जानी जाती है इसी कड़ी में अब हलाल सर्टिफिकेशन से जुड़े उत्पादों की बिक्री पर भी योगी आदित्यनाथ सरकार प्रतिबंध लगा सकती है.

0
1104

AIN NEWS 1: जैसा कि आप जानते है उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने सभी महत्वपूर्ण फैसले के लिए ही जानी जाती है इसी कड़ी में अब हलाल सर्टिफिकेशन से जुड़े उत्पादों की बिक्री पर भी योगी आदित्यनाथ सरकार प्रतिबंध लगा सकती है. यहां हम बता दें कुछ कंपनियों ने हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर ही अपना धंधा चला रखा था. ऐसी कंपनियां डेयरी, कपड़ा, चीनी, नमकीन, मसाले, और साबुन इत्यादि जैसे कई सारे उत्पादों को भी हलाल सर्टिफाइड करके इन्हे बेच रही थीं. लेकीन अब यह पूरा मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आ गया है और अब इसमें भी एक बड़ी कार्रवाई हो सकती है. अब उत्तर प्रदेश सरकार इस हलाल सर्टिफिकेशन को लेकर कड़े नियम बनाने जा रही है.

यहां हम आपको बता दें हलाल सर्टिफिकेशन देकर उत्पाद बेचने वाली कंपनियों पर हजरतगंज कोतवाली में ही एक एफआईआर दर्ज हुई है. एक व्यक्ति शैलेंद्र शर्मा की शिकायत पर ही अब हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जमीयत उलेमा हिंद हलाल ट्रस्ट दिल्ली, हलाला काउंसिल आफ इंडिया मुंबई और जमीयत उलेमा महाराष्ट्र मुंबई हलाल सर्टिफिकेशन देकर अपने सामान बेचने वाली अज्ञात कंपनियों के खिलाफ मे आईपीसी की धाराओं 120b/ 153a/ 298, 384, 420, 467, 468, 471, 505 में एक केस दर्ज किया गया है. जान ले पूरे भारत में ही कोई भी सरकारी संस्था ऐसा किसी भी तरह का सर्टिफिकेशन जारी नहीं करती है.

यहां पर आप हलाल और हराम का मतलब समझें

रेख्ता डिक्शनरी के मुताबिक मे हलाल और हराम अरबी के ही दो शब्द हैं. और इस्लाम में हलाल का मतलब होता है, ‘जो इस्लामी धर्म-शास्त्र के अनुसार ही उचित हो अथवा उसके द्वारा वह अनुमोदित हो, शरीअत के अनुकूल जिसका ग्रहण या भोग उचित हो, जो शरअ या मुसलमानी धर्मपुस्तक के ही अनुकूल हो, जो हराम न हो, जिस पर कोई प्रतिबंध न हो, विधिविहित, जाएज़, अथवा वैध हो’. इसी तरह हराम का भी मतलब होता है, ‘जो इस्लाम धर्म-शास्त्र में पुर्ण वर्जित या त्याज्य हो. निषिद्ध, बुरा, दूषित. बहुत ही अप्रिय और कटु. अधर्म, पाप.’

अब जान ले आख़िर क्या होता है हलाल सर्टिफिकेशन?

दरअसल इस्लामी धर्म-शास्त्र में जिन चीजों को भी हराम बताया गया है उसे करने की मनाही होती है, वहीं जिन बातों को यहां हलाल बताया गया है उन्हें करने की पूरी इजाजत होती है. इस्लामी मान्यताओं के अनुसार हलाल खाने-पीने की चीजों की निर्माण प्रक्रिया और जानवरों के वध पर भी लागू होता है. हलाल सर्टिफाइड का मतलब है कि किसी अमुक उत्पाद को इस्लामी मान्यताओं के अनुरूप ही तैयार किया गया है. कई कंपनियां अपने उत्पादों पर ‘हलाल सर्टिफाइड’ का स्टैम्प भी लगाती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here