AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले मे कोतवाली थाने में ही तैनात एक दरोगा ने एक युवती से फेसबुक पर पहले तो दोस्ती की। उसे उसने अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसके साथ मे उसने रेप कर दिया। यहां हम आपको बता दें यह दरोगा पहले से ही शादीशुदा भी है यह बात भी उसने इस पीड़िता से छुपा कर रखी। पीड़िता ने अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत की। जिसके बाद हरबंशमोहाल थाने में ही दरोगा समेत दो अन्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यह बिठूर निवासी युवती एक प्राइवेट नौकरी करती है। इसका आरोप है कि कोतवाली थाने में ही तैनात दरोगा सचिन कुमार मोरल ने पहले तो उससे फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर ली। उसके बाद उसने बातचीत कर विश्वास में भी लिया और उससे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसकी अपनी मां से भी बात तक करा दी, उसने भी इस पीड़िता को अपने घर की बहू बनाने पर अपनी सहमति दी। कुछ समय बाद ही इस पीड़िता को यह जानकारी हुई कि सचिन तो पहले से ही शादीशुदा है। उसका अपनी पत्नी के साथ मे कोई मुकदमा चल रहा है। जिसके बारे मे पूछने पर आरोपित साफ़ मुकर गया और इसके बाद भी वह दस माह तक पीड़ित का शारीरिक शोषण करता रहा। जब इस मामले की पूरी जानकारी कर पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान इस आरोपित ने किसी अभिलाषा तिवारी नाम की एक महिला से भी उसे फोन पर धमकी दिलाई।
इस पूरे घटनाक्रम मे दोषी का निलंबन होगा कि नहीं इसे लेकर मंथन जारी
इस पूरे घटनाक्रम मे एडीसीपी ईस्ट लखन सिंह यादव ने बताया कि इस मामले में अभी जांच चल रही है। इस दरोगा का अपनी पत्नी से कुछ विवाद चल रहा है। निलम्बन को लेकर अभी उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने इस दौरान बताया कि दरोगा और एक महिला के खिलाफ दुष्कर्म व धमकी देने की कई धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले में अभी जांच की जा रही है। आरोप साबित होने पर दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
Indian police is not only most corrupt but is criminal also. They are a gang of goondas and criminals in uniform which was observed by Justice Anand Narayan Mulla of Allahabad High court which is a matter of record.