Vande Bharat: (देखे विडियो)भोपाल से दिल्ली हजरत निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन में लगी अचानक आग, मचा हड़कंप!

0
678

AIN NEWS 1 नई दिल्लीः Fire in Vande Bharat Train, बता दें वंदे भारत ट्रेन को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आ रही है. सोमवार की सुबह भोपाल से दिल्ली आ रही एक वंदे भारत ट्रेन में अचानक आग लग गई. यह आग जो लगी यह वंदे भारत के सी14 कोच में लगी हुई बताई जा रही है. बताया तो यह जा रहा है कि कमलापति रेलवे स्टेशन से ही हजरत निजामुद्दीन को जा रही वंदे भारत ट्रेन में बीना स्टेशन के पास मे ही अचानक आग लग गई. यह आग की खबर लगते ही वहा हड़कंप मच गया. वहीं इसके यात्रियों में भी काफ़ी ज्यादा अफरा तफरी मच गई.

जान ले इस कोच में थे 36 यात्री सवार 

मीडिया रिपोर्ट्स से आई जानकारी के अनुसार, जिस सी 14 कोच में यह आग लगी उसमें कुल 36 यात्री सवार थे. सोमवार की सुबह कुरवाई कैथोरा में इस ट्रेन को रोककर नीचे उतारा गया. इस कोच की बैटरी में ही यह आग लगने से हादसा हुआ. कुरवाई केथोरा स्टेशन पर ही वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच के बैटरी बॉक्स में अचानक आग लगने की सूचना मिली.

जान ले कोच के नीचे लगी बैटरी में लगी थी यह आग

मीडिया रिपोर्ट्स से आई जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन से होते हुए हजरत निजामुद्दीन के लिए निकली थी. जब यह ट्रेन बीना के पहले कुरवाई कैथोरा स्टेशन के नजदीक पहुंची तो सुबह 7.10 बजे के क़रीब ट्रेन के सी 14 कोच के नीचे से कुछ धुआं निकलता देखा गया. ऐसे में ट्रेन को वहा पर रोका गया. वहीं अचानक लगी आग की सूचना मिलते ही यात्रियों में काफ़ी हड़कंप मच गया.

वहा पर फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया

रिपोर्ट्स के अनुसार, आग इस कोच के नीचे लगी बैटरी में ही लगी थी. इसके बाद इस कोच को खाली कराया गया जिसमें कुल 36 यात्रा सवार थे. वहीं ट्रेन में आग के लगने की घटना के बाद से बीना नगर पालिका से वहा पर फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया. वहीं अचानक आग लगती हुए देख आसपास ग्रामीण भी वहा पर इकट्ठा हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here