AIN NEWS 1 Dulha-Dulhan Video: जैसा कि आप सभी जानते है आज कल सोशल मीडिया पर शादी के कई सारे फनी वीडियोज़ वायरल होते ही रहते हैं, हाल ही में ऐसा ही इंटरनेट पर एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हा बहुत ज्यादा गुस्से में नजर आता दिखाई दे रहा है. वही वरमाला के दौरान दूल्हन तो शांत ही खड़ी रहती है, वहीं इस दूल्हे को जब दुल्हन को मिठाई खिलाने के लिए कहा जाता है तो वह उस मिठाई को उसके मुंह पर ही फेंक के मारता है. यह हरकत देखकर दुल्हन भी स्टेज पर ही आग-बबूला हो जाती है और वह भी दूल्हे के ऊपर मिठाई का टुकड़ा उसी तरह फेंक देती है, जिसके बाद दूल्हा स्टेज पर सबके सामने ही दुल्हन को कसकर थप्पड़ जड़ देता है.
यहां देखे विडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस पोस्ट की गई वीडियो पर कई सारे यूजर्स अपनी अलग अलग टिप्पणी दे रहें हैं. मात्र इस 8 सेकंड की क्लिप में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे दुल्हा सबके सामने ही इस दुल्हन को थप्पड़ जड़ने लगता है. वैसे शुरूआत में यह दुल्हा ही काफ़ी गुस्से में रहता है, यही पहले दुल्हन को मिठाई खिलाते समय उस के मुंह पर फेंक देता है, और जब दुल्हन पलटवार करती है तो इस दुल्हे का पारा और भी ज्यादा बढ़ जाता है और वह सबके सामने ही दुल्हन को थप्पड़ मारने लगता है. भरे स्टेज पर यह तमाशा और इसका पूरा वीडियो वहां मौजूद लोगों के द्वारा बना लिया गया था. जो अभी काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है।