Wednesday, February 5, 2025

Viral Video Meerut : नशे में धुत पुलिस वाले की जमकर पिटाई, नशे की हालत में 12 गाड़ियों को मरी टक्कर ( वीडियो वायरल )

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1 मेरठ |  मेरठ में शनिवार (30 दिसंबर) शाम को कथित तौर पर नशे में धुत एक पुलिस अधिकारी ने अपनी कार से एक दर्जन से अधिक वाहनों में टक्कर मार दी. घटना लालकुर्ती इलाके में एसएसपी आवास के पास की है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी कूड़ेदान के पास लेटा हुआ है और अपनी पहचान बता रहा है। उसे यह दावा करते हुए सुना जा सकता है कि वह मेरठ पुलिस कमिश्नर सेल्वा कुमारी का गनर है।   उनकी कार के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई और उनकी पिटाई की गई 

जब उसने अपनी कार से स्कूटरों और कारों समेत आधा दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मारी तो उसके आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। उन्होंने उसे कार से बाहर खींच लिया और दुर्घटना के बाद अधिकारी की पिटाई भी की। पुलिस अधिकारी ने अपनी कार में टक्कर मारकर हंगामा खड़ा कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। 

 

मेरठ में खुद को कमिश्नर का गनर बताने वाले युवक ने कई गाड़ियों को रौंदा,युवक ने SSP आवास के आगे गाड़ियों को मारी टक्कर,एक नहीं कई गाड़ियों को मारी टक्कर, शराबी अपने आप बता रहा कमिश्नर का गनर,मौके पर पहुंची लाल कुर्ती पुलिस ने गाड़ियों को हटाया। @meerutpolice #Meerut pic.twitter.com/pGAmnEgNFK

— Shanu Kumar (@imShanu18) December 30, 2023

घटना लालकुर्ती थाना क्षेत्र की है घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र की है. आरोपी पुलिस अधिकारी की पहचान अमित कुमार तेवतिया के रूप में हुई है और वह मेरठ पुलिस कमिश्नर सेल्वा कुमारी का गनर है। ऐसी खबरें हैं कि आरोपी पुलिस अधिकारी पुलिस लिखी वैन चला रहा था और उसकी टक्कर एक स्कूटर सवार महिला से हो गई. भागने की कोशिश में उसने अपनी कार से एक के बाद एक कई गाड़ियों में टक्कर मार दी.  

#मेरठ #कमिश्नर के शराबी #गनर ने कई गाड़ियों को रौंदा

SSP आवास के आगे स्कूटी पर चढ़ाई गाड़ी, कई लोग हुए घायल

आरोपी पुलिसकर्मी को बचाने में जुटी थाना पुलिस

थाना लालकुर्ती क्षेत्र के SSP आवास के पास का मामला@meerutpolice @DmMeerut @CommissionerMe3 @Uppolice pic.twitter.com/JvmmlyimqZ

— PRIYA RANA (@priyarana3101) December 30, 2023

अन्य यात्री अपने वाहन सड़क पर छोड़कर सुरक्षा के लिए भागे पुलिस अधिकारी गाड़ी रोकने को तैयार नहीं था और अपनी वैन से कई गाड़ियों को टक्कर मारता रहा. यह देख अन्य यात्री अपने वाहन सड़क पर छोड़कर सुरक्षा के लिए भागे। कुछ देर गाड़ी चलाने के बाद पुलिस अधिकारी ने अपनी कार रोकी. यह देख गुस्साई भीड़ उनकी कार की ओर दौड़ी और पुलिस अधिकारी को उनकी कार से बाहर खींचकर पीटना शुरू कर दिया.  

मेरठ कमिश्नर के गनर ने कई गाड़ियों को रौंदा

शराबी पुलिसकर्मी ने स्कूटी पर चढ़ाई गाड़ी

SSP आवास के आगे स्कूटी पर गाड़ी चढ़ाई

आधे दर्जन गाड़ियों पर चढ़ा दी गाड़ी

पुलिसकर्मी ने खुद को कमिश्नर का बताया गनर

मौके पर पहुंची लाल कुर्ती पुलिस

पुलिस ने सड़कों से गाड़ियों को हटाया… pic.twitter.com/eJPAYBo7rW

— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) December 30, 2023

वह शराब के नशे में धुत्त था आरोपी पुलिस अधिकारी कूड़ेदान के पास उनकी कार के सामने लेट गया और घटनास्थल पर हंगामा खड़ा कर दिया. पुलिस अधिकारी की पिटाई करने वाले लोगों का दावा है कि वह शराब के नशे में धुत था. पुलिस आरोपी गनर को अपने साथ थाने ले गई और अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. जांच पूरी होने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है क्योंकि घटना के बाद उन्होंने आरोपी को थाने से अपनी कार में जाते हुए देखा था. हालांकि, पुलिस ने ऐसे दावों का खंडन किया है और कहा है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई करेंगे. आरोपी को मेडिकल जांच के लिए भी भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -