(देखें वीडियो)! Girlfriend के सामने दूसरी लड़की से कर रहा था आशिकी, थप्पड़ खाते ही उतर गया आशिकी का भूत।

0
616

अक्सर आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है. चाहे वो किसी भी तरह की वीडियो क्यो ना हो. कभी-कभी कुछ ऐसी वीडियो वायरल हो जाती जिसको देखकर हम हैरान हो जाते है. ज्यादातर वीडियो अपने देखा होगा कि कंपल की वायरल होती है. चाहे वो वीडियो कपंल की अश्लील हरकत करती हुई हो या फिर कोई और हरकत की. यहां कभी शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो धूम मचाते है तो कई बार डांस से जुड़े वीडियो आते ही छा जाते है. लेकिन इस वक्त जो वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है इसमें लड़की अपने बॉयफ्रेंड को जोरदार थप्पड़ मार देती है. ये वीडियो किसी मॉल का बताया जा रहा है. जिसमें लड़की अचानक से आती है और अपने प्रेमी को जोरदार थप्पड़ लगा देती है. साथ ही बगल में खड़ी हुई लड़की को भी वो धक्का देती है और फिर जब वो लड़की जमीन पर गिर जाती है. तो इतना ही नहीं लड़का जिस लड़की के साथ आशिकी कर रहा था उसे उठाता है और फिर गले लगा लेता है. मॉल के अन्दर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है और ये वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है और लोग इस वीडियो में कमेंट भी कर रहे है.

लोगों ने किया वायरल वीडियो मे काफी कमेंट्स

बता दे कि किसी ने मॉल में उस वक्त कि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है और वीडियो को शेयर करते हुए उसके ऊपर लिखा है caught her man with his side chick. साथ ही इस वीडियो में उदास चेहरे वाला एक इमोजी भी बनाया है. बता दे कि इस वीडियो को काफी लोगो ने शेयर भी किया है और इस एक्स पर@Ghar ke kalesh नाम के अकांउट से शेयर किया गया है और ये इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. कई लोगों ने इसपर कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, फिल्म देखने गए थे और इनकी फिल्म बन गई, एक और यूजर ने लिखा, भाई ऐसा चांटा मारा है, तितलियां उड़ गईं , वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दोनों के लिए कपड़े भी एक जैसे खरीदे हैं बंदे ने. कोई पक्षपात नहीं. इस तरह के कई और कमेंट भी आप वीडियो पर जाकर देख सकते हैं. कुछ ही सेकंड का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, ये नहीं पता लगा है कि वीडियो किस जगह का है. न ही लड़के और दोनों लड़कियों के बारे में ज्यादा पता चला है. ये कोई पहला  वीडियो नही है इस तरह की वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.

[video-to-gif output image]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here