(देखे विडियो)BJP विधायक का गुस्सा इस कदर चढ़ा के आधिकारी को मुस्किल में डाल दिया, वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या था माजरा?

0
720

AIN NEWS 1 Viral Video: जैसा कि आप जानते है उत्तराखंड में आज कल विधायकों के सिर पर सत्ता का नशा इस कदर से हावी है कि वो इसके असर मे सरकारी कर्मचारियों पर सीधे हाथ उठाने से भी नहीं चूक रहे हैं. भले ही आम जनता के कोई भी काम न कर पाएं, लेकिन नेता के किसी भी समर्थक का कोई चालान नहीं कटना. ऐसा ही एक मामला अब कोटद्वार से सामने आ रहा है. जहां पर लैंसडॉन से बीजेपी विधायक महंत दिलीप सिंह रावत ने अपने एक कार्यकर्ता का चालान होने से काफ़ी ज्यादा नाराज होकर एक सरकारी कर्मचारी परिवहन विभाग में ही कार्यरत हरीश चंद्र सती पर ही हाथ तक उठा दिया.गनीमत रही कि उन्हे थप्पड़ मारा नहीं, लेकिन उसके अलावा बुरा भला काफी कहा. जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक की काफ़ी किरकिरी भी देश में हो रही है. इस वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि विधायक किस कदर से गुस्से में थे कि चालान काटने वाले अधिकारी पर सीधा हाथ उठाने वाले थे. हालांकि यहां आसपास खड़े हुए लोगों को देख करके विधायक जी ने अपना वह हाथ रोक लिया, लेकिन इस कर्मचारी को इन विधायक जी ने काफी ज्यादा भला बुरा भी कहा.

जान ले आख़िर क्यों नाराज हो गए थे बीजेपी विधायक?

यहां आपकों बता दें यह मामला सिर्फ इतना सा था कि विधायक की पार्टी के एक कार्यकर्ता का अधिकारी ने नियम अनुसार एक चालान कर दिया था. इस चालान के होने से विधायक इस कदर खफा हुए कि अधिकारी को मारने के लिए ही मौके पर पहुंच गए. इस अधिकारी ने उन्हे कहना भी चाहा कि उन्होने नियम अनुसार काम किया है, लेकिन विधायक शायद उनकी कुछ सुनने को तैयार नहीं थे.

यहां देखे विडियो

अधिकारी भी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं जब इस मामले में परिवहन विभाग के अधिकारी हरिश चंद्र सती अभी तक भी सामने नहीं आए हैं. वह इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन अब यह वीडियो वायरल होने से विधायक और उनके समर्थक खासे परेशान ज़रूर हैं. यह पूरा मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है, लेकिन वीडियो आज सुबह से ही वायरल हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here