AIN NEWS 1:उत्तर प्रदेश में बरेली के ही एक आंवला के मोहल्ला गौसिया चौक में नए साल के जश्न के दिन कुछ लोगों ने एक पिल्लों को जबरन शराब पिला दी, जिसका एक वीडियो भी सामने आ गया है। इसकी शिकायत के बाद इन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मे एक मामला भी दर्ज किया गया है। इन आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। इस वायरल वीडियो में कुछ लोग जमीन पर बैठे हुए दिख रहे हैं और बारी-बारी से वो इस पिल्लों को पकड़कर ढक्कन से उसे शराब पिला रहे हैं। ये लगभग एक ही तरह के दस-दस सेकेंड के बने हुए दो वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसका वीडियो भी भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष मोंटू गुप्ता ने ही एसडीएम गोविंद मौर्य को भेजकर इसकी जानकारी दी।
नए साल पर नवजात जानवरों से हैवानियत, शराब पिलाने का वीडियो वायरल pic.twitter.com/lxFzDHwwtc
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) January 1, 2024
दूसरी ओर एक और संगठन के पदाधिकारी हिमांशु पटेल ने बरेली पुलिस और भी कई अधिकारियों को एक्स पर टैग किया है। यहां के ही निवासी बादशाह, डेला, शान और चंद्रपाल आदि पर इन पिल्लों को प्रताड़ित करने का यह गम्भीर आरोप लगाया। हिमांशु ने भी इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की। अफसरों ने पहले तो यूपी 112 और फिर लोकल पुलिस को भी मौके पर भेजा है। पुलिस ने इसकी छानबीन भी शुरू की। इन आरोपियों के खिलाफ मे रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई। आंवला सीओ ने इस मामले में बताया कि मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।