AIN NEWS 1: कभी भी कोई घर के दरवाज़े पर आए तो हमेशा सतर्क रहें। आज कल बहुत ज्यादा फ्रॉड चल रहा है इसी कड़ी मे आज दि0 10.04.24 को थाना मोदीनगर क्षेत्र की रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती द्वारा थाना मोदीनगर पर तहरीर दी गयी है कि दोपहर लगभग 02 बजे उसके घर के दरवाजे पर 02 लोग आये । उन्होने युवती से कहा कि आपका कोई गिफ्ट आया है तथा युवती के नाम से मिलता जुलता नाम ही उन्होने उसे बताया । इसके बाद युवती ने दरवाजा खोला दिया तो यह दो बदमाश युवती को उसका गिफ्ट देने के बहाने से अचानक उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गये । युवती की दी तहरीर के आधार पर ही थाना मोदीनगर पर सुसंगत धाराओ मे इस पूरे घटनाक्रम करअभियोग पंजीकृत किया गया है । इस मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
(देखे विडियो)घर के दरवाज़े कोई गिफ्ट का या किसी और सामान का बहाना लेकर आए तो सतर्क रहें :एसीपी मोदीनगर जिला गाजियाबाद?
Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news