देखें (VIDEO)फिल्मी की स्टोरी नहीं असली में ही चल रही है दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां : दो गैंगों के बीच लगातार हुई 100 राउंड फायरिंग?

0
1640

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के बरेली में कुछ दबंगों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो चले है. की अब यहां पर इन दबंगों में पुलिस का कोई भी खौफ नजर ही नहीं आ रहा है. एक प्लाट पर अपने अपने कब्जे को लेकर दो पक्षों में दिनदहाडे ही फायरिंग और आगजनी जनी जैसी बेहद संगीन घटना घटी है. यहां हम आपको बता दें बरेली में बीच सड़क पर ही दिनदहाड़े दो गैंग के बीच में क़रीब 100 राउंड फायरिंग लगातार हुई है. यहां पर आमने-सामने दोनो तरफ़ से गोलियां चलती रही. एक बिल्डर ने ही इस प्लॉट पर कब्जे के लिए कुछ भाड़े के गुंडे भेजे. वहीं दूसरे पक्ष ने भी वहा यही काम किया.यह घटना इज्जत नगर थाना क्षेत्र के ही पीलीभीत बाईपास रोड के बजरंग ढाबे के पास की बताई जा रही है. एक बिल्डर के 100-150 गुर्गों ने एक प्लाट पर कब्जा कर लिया था. वहीं दूसरे पक्ष ने भी अपने गुंडे वहा पर भेजे. इसके बाद प्लाट पर कब्जे को लेकर बीच सड़क पर ही ताबड़ तोड़ गोलियां चलने लगीं. और इस प्लाट में खड़ी दो जेसीबी में भी जमकर तोड़फोड़ की गई और उसे आग के हवाले भी कर दिया गया. इन दबंगो की गोली बारी के बीच में अपने घर की छत पर घूम रहे एक व्यक्ति को भी गोली लग गई. इससे वहा आसपास रह रहे लोगो के मन में दहशत भर गई है. इस दौरान बताया तो जा रहा है कि बरेली पुलिस को पहले से ही इस कब्जे को लेकर झगड़ा होगा यह पता था, लेकिन पुलिस ने इसपर कोई भी एक्शन ही नहीं लिया.

यहां देखे विडियो 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here