(देखे विडियो) शादी की दावत में मटर पनीर मे नही मिला ‘पनीर’, जमकर चलीं कुर्सियां;

0
1072

AIN NEWS 1: जैसा कि आप सभी जानते है भारतीय शादियों में अक्सर लड़ाई झगड़ों की कई खबरें सामने आ जाती हैं। इन शादियों में खाने को लेकर भी खूब विवाद हुए हैं। इस बार भी एक ऐसी ही शादी में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है। दरअसल भारतीय शादियों में ही शामिल होने वाले लगभग हर एक देसी इंसान के मन में एक भावना बहुत ही गहराई से समाई हुई है कि ‘शादी में पनीर नहीं। खाया तो क्या खाया?’ ऐसा ही हाल ही में, एक चल रही शादी में, पनीर को लेकर एक बहुत बड़ा संकट सामने आया। इस दावत में पनीर की अनुपस्थिति ने मेहमानों को इतना निराशा कर दिया। की यह मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि लोगो में जमकर मारपीट हो गई। इस वीडियो में सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में, व्यक्तियों को एक-दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकते हुए साफ़ देखा गया, जिससे एक शादी समारोह की सारी गंभीरता ही पूरी तरह से अराजकता में बदल गई। इस वीडियो के कैप्शन के अनुसार, दूल्हा और दुल्हन के मेहमानों के बीच में विवाद वहा चल रही दावत के दौरान परोसे गए ‘मटर पनीर’ में पनीर के टुकड़े न दिखने के कारण हुआ। वहा पर किसी ने भी यह अनुमान ही नहीं लगाया था कि पनीर की कमी इतना ज्यादा गुस्सा पैदा कर सकती है।हालांकि, सभी ऑनलाइन यूजर्स इस विकराल परिस्थिति में भी हास्य की खुराक डालने से खुद को पूरी तरह से रोक नहीं सका। एक यूजर ने इसपर चुटकी लेते हुए कहा, “तीसरा विश्व युद्ध पनीर के लिए लड़ा जाएगा।” एक अन्य ने भी चुटकी लेते हुए कहा, “कुर्सी तोड़ के पनीर के पैसे वसूल रहे हैं!” एक तीसरे यूजर्स ने व्यंग्यात्मक ढंग से कहा, “इतना झगड़ा को बनता है।”

देखे विडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here