AIN NEWS 1: जैसा कि आप जानते है सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो रोज़ ही वायरल होते रहते हैं, जिसमें दूल्हा दुल्हन की शादी के दौरान हुए कई सारे विवाद देखने को मिल जाते हैं। कई बार यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि मामला शादी मे ही मारपीट तक चला जाता है। कई बार इससे शादी टूट भी जाती है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अपनी जयमाल के वक्त पर ही स्टेज पर ही दूल्हा और दुल्हन के बीच किसी बात को लेकर ऐसा विवाद हो जाता है। की विवाद से भड़की दुल्हन स्टेज पर ही दूल्हे की अच्छे से क्लास लेने लगती है। जिसके बाद यह दूल्हा भी दुल्हन से कुछ कहे बिना जयमाल छोड़ स्टेज से ही उतरकर चला जाता है।
अपनी शादी की स्टेज पर ही भड़क गई दुल्हन
स्टेज से भाग के बंदे ने अपनी पूरी लाइफ बचा ली , जिंदगी भर परेशान रहता नही तो 😭😹 pic.twitter.com/NUXqU7cooD
— Byomkesh (@byomkesbakshy) May 11, 2024
इस वायरल हो रहे वीडियो में आप साफ़ साफ़ देखेंगे कि एक दूल्हा और दुल्हन जयमाला लेकर शादी के लिए सजी हुई स्टेज पर खड़े हैं। दोनों एक दूसरे को वरमाला पहनाने ही वाले थे, वैसे तो सबसे पहले दुल्हन ही दूल्हे के गले में वरमाला पहनाती है। फिर जब दूल्हे की बारी आ जाती है तो दुल्हन उस पर किसी बात को लेकर काफ़ी ज्यादा भड़क जाती है और उसे स्टेज पर ही सब के सामने जमकर सुनाने लगती है। वरमाला के दौरान वहां उनके परिजन भी मौजूद थे। दुल्हन के इस हरकत को देख कर उसके परिजन भी हैरान थे। हालांकि काफी देर तक तो दूल्हा बेचारा चुपचाप सुनते रहा। इसके बाद भी दूल्हे ने दुल्हन को कुछ नहीं कहा और वरमाला को किसी और के हाथों में थमाकर वहां से चुप चाप चलते बना। यह देख स्टेज पर मौजूद दुल्हन के परिजन भी काफ़ी ज्यादा परेशान हो गए और उन्होंने दूल्हे को रोकने की भी कोशिश करने लगे।
इस वीडियो को देख लोग ऐसे ऐसे कर रहे है रिएक्ट
शोशल मिडिया पर इस वीडियो को प्लेटफॉर्म एक्स पर @byomkesbakshy नाम के यूजर ने ही शेयर किया है और इसके कैप्शन मे लिखा है- स्टेज से भाग के बंदे ने अपनी पूरी लाइफ बचा ली , जिंदगी भर परेशान रहता नही तो। इस वीडियो को यह खबर लिखे जाने तक ही क़रीब 5 लाख लोगों ने देखा और 4 हजार लोगों ने इसे अभी तक लाइक किया है। वहीं, तमाम लोग इस वीडियो पर अपनें तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ लोगों का इस दौरान कहना है कि शादी से तुरंत पहले दुल्हन वालों से दहेज की मांग की गई होगी, इसलिए दुल्हन नाराज थी। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दूल्हा दूसरी लड़कियों को घूर घूर कर देख रहा था इसलिए दुल्हन नाराज हुई थी।