AIN NEWS 1: नर्मदापुरम जिले के ही इटारसी नगर में बीती रात को न्यूयार्ड स्थित एक मकान के अन्दर घुसने की कोशिश करते हुए 5 नकाबपोश बदमाश वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. यह पूरी घटना बीती रात करीब 2:30 बजे की ही बताई जा रही है. वहा पर बदमाश इस घर में घुसने का पूरा प्रयास कर रहे थे, लेकीन उस दौरान इस घर में केवल महिलाएं ही मौजूद थीं. और महिलाओं के शोर मचाने के बाद से ही वे पांचों बदमाश मौके से फरार हो गए.
वहा पर लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि ये पांचों बदमाश ही अपने चेहरे पर नकाब डाले हुए हैं और इनके हाथों में चाकू भी थे . इसके बाद इन नकाबपोश चोरी डकैती या लूट की नीयत से ही दीवार फांदकर गैलरी में कूदते और आसपास के घरों की पहले बाहर से ही कुंडियां बंद करते दिखाई दे रहे हैं.
यहां हम आपको बता दें, हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने पहले दरवाजा खटखटाकर कहा, हम पुलिस वाले हैं. आपके घर में कोई है? लेकीन घर में मौजूद सभी महिलाएं समझदारी दिखाते हुए बोलीं, आप लोग सुबह आना.इसके बाद वह नकाबपोश बोले, आप यह दरवाजा खोलती हो या नहीं, या हम ऐसे ही घुस जाएं. घर में मौजूद अन्य दो महिलाओं को इन सभी पर शक होने पर उन्होंने अन्दर से ही शोर मचाना शुरू कर दिया. महिलाओं के इस तरह चिल्लाने की आवाज सुन अज्ञात बदमाश उल्टे पांव ही मौके से भाग निकले. यह पूरी घटना ही पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई.इस पूरे मामले में इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि महिलाओं ने इसकी शिकायत पुलिस में अभी नहीं दर्ज कराई है. लेकिन यह मामला काफ़ी गंभीर होने के चलते जानकारी लगते ही इस मामले को संज्ञान में लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है. जल्द ही ये आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
इस पूरे मामले में महिला सुकुनबाई ने बताया, जब इन बदमाशों ने दरवाजे पर लगी घंटी बजाई तो हमने अन्दर से पूछा कि कौन है? जवाब आया कि पुलिस आई है. हमने फिर पूछा कि पुलिस है तो इतनी रात को आख़िर क्यों आई? सुबह आना.फिर बाहर खड़े हुए बदमाशों ने कहा, सुबह नहीं.. तुम्हारे घर पर कोई है. हमने साफ़ कहा, कोई भी हो. हम दरवाजा लगाकर अभी सो रहे हैं. उन्होंने बोला दरवाजा खोल रहे हो कि हम अंदर आएं? हमने कहा ऐसे कैसे आप अंदर आओगे. रुक जाओ मैं बुलाती हूं अपने भाई को और फिर यह दरवाजा खोलती हूं. उठकर हमने लाइट जलाई और बेटी से मामा को कॉल लगाने के लिए कहा. बाहर झांकने पर हमे चार लोग दिखे और एक दीवार की आड़ में भी था. पुलिस को भी इसकी सूचना सुबह दी.
उस समय बेटी ने कहा, पुलिस इतनी रात को आख़िर क्यों आएगी? पुलिस आएगी तो सुबह आएगी. रात में 2:30 बजे थोड़ी ही आएगी. नहीं खोलेंगे हम दरवाजा. इसके बाद हमने धीरे से अपनी खिड़की खोलकर बाहर की ओर देखा और लाइट जलाई तो फिर वो सभी भाग गए.