(देखे विडियो)लड़की के टैलेंट की कुछ तो तारीफ़ करो,कूट-कूट कर भरा है टैलेंट, Video देखने के बाद आप भी तारीफ करेंगे?

0
1777

AIN NEWS 1: जैसा कि आप जानते है हमारे देश में टैलेंटेड की लोगों के अन्दर कोई भी कमी नहीं है। और इस बात की गवाही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देता रहता है कि हमारे देश में कितने ज्यादा टैलेंटेड लोग हैं। पहले तो हमारे देश में लोगों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए किसी मंच की तलाश करनी पड़ती थी मगर जब से ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आया है, यह काम बहुत ही आसान हो गया है। अब लोग केवल एक वीडियो बनाते हैं जिसमें वो अपना पूरा टैलेंट दिखाते हैं। इसके बाद वह वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वो पोस्ट कर देते हैं। अब यहां से आगे का काम सोशल मीडिया और उसके यूजर्स ही करते हैं। शख्स में अगर वाकई कोई अच्छे टैलेंट होता है तो उसे वो वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है।

जान ले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वायरल हो रहा वीडियो में मेट्रो के अंदर का है जहां काफी लोग भी नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक लड़की नजर आती है जो अपने हाथ में अपना फोन लिए खड़ी है। अचानक वो फोन को अपने कान पर लगाते हुए अपने फ़ोन पर अपनी मां से बात करने की एक्टिंग करने लगती है। वो बात करते हुए बताती है कि अभी वो घर पर ही है और कार्टून देख रही है। इसके बाद लड़की कहती है, ‘अच्छा कार्टून की आपकों आवाज सुनाऊं?’ इसके बाद वीडियो में लड़की का ऐसा टैलेंट देखने को मिलता है। वह शिनचैन जो एक कार्टून का ही करैक्टर है, उसकी हू बा हू आवाज निकालने लगती है। वहां मौजूद लोग उसकी बातें सुनकर काफ़ी ज्यादा हंसने लगते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।मनोरंजन के लिए बनाए गए इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ही@RituRajIN नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बताओ मम्मी को भरोसा ही नहीं है, परी तो कार्टून देख रही है।’ इस खबर लिखे जाने तक यह वीडियो को 70 हजार से भी अधिक लोगों ने देख लिया है।

Morning News Brief : राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे; स्पीकर का चुनाव आज; केजरीवाल को जमानत नहीं; UP-राजस्थान में मानसून की एंट्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here