(देखे विडियो)क्या खूब लगती हो…. गाने पर पिता- बेटी ने की क्या जबरदस्त जुगलबंदी?

0
860

AIN NEWS 1: जैसा कि आप सभी जानते ही हैं शोशल मिडिया पर रोजाना ही बहुत से लोग अपनी रील बनाते हैं। यहां पर कोई ऐसा सिर्फ मौज-मस्ती के लिए करता है। वहीं, किसी किसी को फेमस होने का भी जुनून सवार होता है। इसके अलावा कुछ ऐसे चुनिंदा लोग भी रील्स के एडिक्ट हो जाते हैं। इसकी वजह तो चाहे कोई भी हो लेकिन मकसद केवल ओर केवल एंटरटेनमेंट ही रहता है। यूं तो पूरा ही सोशल मीडिया रील वीडियो से पटा पड़ा है। पर इन दिनों इसपर एक पिता-बेटी की जोड़ी ने काफ़ी धमाल मचा दिया है। वो दोनो बॉलीवुड के एक पुराने गाने ‘क्या खूब लगती हो’, पर एक्टिंग सहित काफ़ी मस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।

देखे विडियो 

यह विडियो एक्स (X) पर वायरल हो रहा है जिसको (@Arunkr750) नाम के अकाउंट से ही पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा भी हुआ है- इन पिता-पुत्री ने इस गीत का भावार्थ ही बदल दिया, उत्तम प्रस्तुति ! 1 मिनट 11 सेकंड के इस क्लिप में देख सकते हैं कि बच्ची पिता को इशारे से अपने पास बुलाती है। उसे देखते ही उसका पिता भी वहां आकर हाथ से इशारा करने लगते हैं। दोनों की जुगलबंदी में इस क्यूट एक्सप्रेशन ने सबका ही दिल जीत लिया। इस 5 दिसंबर को ही शेयर किए गए इस वीडियो को खबर के लिखे जाने तक 1.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल भी चुके हैं। वहीं, यूजर्स इस पर अपने कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- बहुत सुंदर भावुक कर दिया। दूसरे ने कहा- अतिसुन्दर। वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- बहुत ही प्यारा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here