AIN NEWS 1 Delhi Metro Viral Video : जैसा कि आप जानते है DMRC की लगातार चेतावनी के बाद भी दिल्ली मेट्रों में लोगो के नाचने-गाने और लड़ाने -झगड़े थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। दरअसल पिछले कुछ ही दिनों से दिल्ली मेट्रो में कभी अश्लीलता दिखते लोगों का वीडियो सामने आता है, तो कभी किसी सीट को लेकर लड़ते झगड़ते हुए यात्री नजर आते हैं। लेकिन अब हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया जो इन सभी वीडियों से थोड़ा सा अलग और अजीब था।
लड़की बोलती है “मैं मम्मी को बताऊंगी”
दरअसल मेट्रो में खड़े हुए एक कपल की किसी बात को लेकर आपस मे बहस हो गई है। जिसपर लड़की ने अपने हाथ में लिया हुए से थैला अपने साथ खडे लड़के दोस्त को मारती है। इसपर लड़का कहता है- हाथ कम उठा ले ये पब्लिक प्लेस है ये। फिर जब वह आगे जाती है तो लड़का कहता है- निकल यहां से… तो लड़की वापस आकर फिर से उसे थप्पड़ मारती है और कहती है- इज्जत कर ले लोग देख रहे हैं। इसके बाद लड़का भी उसे एक थप्पड़ मारता है। फिर लड़की कहती है- देख मैं मम्मी को बताऊंगी, तेरे जैसा लड़का किसी को भी न मिले- मेरी जिंदगी में मत आइयो, निकल जा यहां से। इस दौरान लड़की उसे लगातार मारती ही जाती है।
अब लोगों के आ रहे है कई सारे कमेंट
जब यह सब वहा दिल्ली मेट्रो में चल रहा था, उस दौरान मेट्रो में ही बैठे किसी एक शख्स ने ये वीडियो बना लिया है जो कि सोशल मीडिया पर अब काफ़ी तेजी से वायरल हो गया है। लोग इसपर अपने ढेरों कमेंट कर रहे हैं। कई कह रहा है कि ये तो भाई-बहन की तरह ही लड़ रहे हैं। तो कोई और कह रहा है कि अब जेंडर इक्वेलिटी की बात क्यों नहीं हो रही जो एक लड़की किसी लड़के पर हाथ उठा रही है। हालांकि,ये वीडियो कब का है ये तो अभी तक नहीं पता चल सका है, लेकिन इन दिनों दिल्ली मेट्रो का ये वीडियो शोशल मिडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। आपको बता दें इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो में झगडे़ के कई सारे वीडियो सामने आ चुके हैं। जोकि ज्यादातर झगड़े तो सीट को लेकर ही होते रहते हैं। इसके अलावा मेट्रो रील्स बनाए जाने को लेकर भी काफी ज्यादा फेमस रहता है।