AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के एक अस्पताल में डॉक्टरों के साथ साथ चूहे भी अब मरीजों की निगरानी कर रहे हैं. यह एक अस्पताल का वीडियो काफ़ी ज्यादा वायरल हुआ है. इसमें ऑर्थोपेडिक वार्ड में ही चूहे भी बिंदास तरीके से घूमते हुए दिख रहे हैं. ये कभी जमीन पर, तो कभी पलंग पर, कभी इक्वपमेंट्स पर तो कभी ये मरीजों के ऊपर. ये पूरा नजारा ही रामपुर स्थित जिला अस्पताल का बताया जा रहा है. इस पूरे वीडियो के सामने आने के बाद से ही काफ़ी राजनीति भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी ने ही इस वीडियो को शेयर करते हुए यूपी सरकार पर कई सारे सवाल उठाए हैं.
आप भी देखे विडियो
चूहे अस्पतालों में मचा रहे उत्पात,
यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था बर्बाद !रामपुर के जिला अस्पताल में मरीजों के ऊपर दौड़ रहे चूहे, शर्मनाक।
भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जनता को गुमराह करने वाले बयान देकर छुपा रहे बदहाली।
स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त, आमजन के जीवन से खिलवाड़ बंद करे… pic.twitter.com/zZidYxrL8F
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 26, 2023