देखे (वायरल विडियो)बुर्का पहनी इस औरत की दुखभरी कहानी सुन परेशान हो जायेगे आप, पहले तो बनी बीवी फिर अपने ही शौहर की मां, फिर बहु और फिर चचीजान?

0
1469

AIN NEWS 1: जैसा कि कहा जाता है कि एक महिला का जीवन बहुत ही कठिन होता है. बचपन से ही उसे काफ़ी कुछ सिखाया जाता है कि उसका पूरा जीवन उसके पति के इर्द-गिर्द ही घूमेगा. मायके में वह अपने पिता और भाई के हिसाब से ही जीती है और शादी के बाद भी वह पति के हिसाब से ही जीती है. अगर कोई महिला आत्मनिर्भर नहीं है तो उसकी जिंदगी और भी ज्यादा कठिन हो जाती है. उसके बाद तो ऐसी महिला की सांसें भी उसकी मर्जी से नहीं चलती है. खासकर इस्लाम में तो महिलाओं को हमेशा से ही चुप रहकर अपने घर के पुरुषों के हिसाब से ही चलने के लिए पूरी तरह से सिखाया जाता है.सोशल मीडिया पर एक महिला ने भी अपनी एक ऐसी ही स्टोरी शेयर की, जिसे सुनकर हर किसी को बड़ा धक्का सा लगा. इस महिला ने बुर्के के अंदर से ही अपनी यह स्टोरी शेयर की. उसने बताया कि आख़िर किस तरह से शादी के बाद से ही उसकी जिंदगी मानो नर्क बन गई. उसे अपनी इस लाइफ में अभी तक कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. अपने घर के मर्दों के इशारे पर चलने की वजह से ही आज वह अपने ही पति के साथ कई सारे रिश्तों में बंध गई है.

उसने कहा रिश्तों का बनाया मजाक

अभी सोशल मीडिया पर एक महिला, जिसका नाम शबीना बताया जा रहा है, उसने अपनी ही स्टोरी शेयर की. शबीना ने इसमें बताया कि उसकी शादी 2009 में हुई थी. लेकीन दो साल तक बच्चा नहीं होने के कारण उसके शौहर ने उसे तलाक भी दे दिया था. लेकिन उसके बाद उसके शौहर को अपनी गलती का अहसास हो गया. उसने हलाला के लिए शबीना के ससुर ने उससे निकाह भी किया लेकिन थोड़े समय बाद ही उसने भी तलाक दे दिया. इसके बाद निकाह और तलाक का सिलसिला उसके साथ ऐसा चला कि शबीना अपने शौहर की ही मां, बहु, देवरानी, फूफी, चची और आखिर में सास भी बन गई.

अब उसने मांगी है मदद

अपने साथ हुई इस तरह की नाइंसाफी के लिए शबीना ने कई सारे लोगों से मदद मांगी. उसने खुद मीडिया के सामने अपनी स्टोरी को शेयर करते हुए कहा कि उसकी जिंदगी का मानो मजाक बना दिया गया है. एक के बाद एक उसकी शादियां और तलाक किये गए. अब तो वो अपने पति के साथ ही कई सारे रिश्तों में बंध गई है. सोशल मीडिया पर जब भी शबीना की स्टोरी शेयर की गई तो लोगों ने इसपर जमकर अपने कमेंट किया. एक ने लिखा कि वाकई कोई महिला होना इतना आसान नहीं है. ऐसे कट्टर समाज में महिला को सर्वाइव करने के लिए काफी ज्यादा पापड़ बेलने पड़ते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here