(देखे विडियो)संडीला के औद्योगिक क्षेत्र में अभिषेक डेरी में 8 लाख 50 हजार का नकली मिलावटी दूध बरामद?

0
659

AIN NEWS 1: किसान यूनियन अवध गुट के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह की सूचना पर पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने डेरी परिसर में छापा मार कर नकली दूध बनाने का किया भंडाफोड़ इस डेयरी परिसर में पांच ड्रम में 1000 लीटर सोरबिटोल, दो ड्रम में 400 लीटर दूध बनाने हेतु अपमिश्रक के रूप में रिफाइंड भी बरामद, यहां पांच बोरी 100 किलोग्राम मिल्क पाउडर मौके पर बरामद हुआ, 17000 लीटर मिलावटी दूध भी बरामद हुआ,खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इस मिलावटी नकली दूध को नष्ट कराया, दो सैंपल मिश्रित दूध के,एक सैंपल सरविटल का,एक सैंपल रिफाइंड तेल का व एक सैंपल मिल्क पाउडर का संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा,

काफी समय से चल रहा था क्षेत्र में नकली दूध बनाने का खेल 

कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिरुद्ध गंगवार रामकिशोर, खुशीराम, अजीत सिंह व सुभाष मौर्य एवं स्थानीय पुलिस मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here