AIN NEWS 1: सिवान (बिहार) में एक शादी समारोह में निजी पिस्तौल को लहराते हुए डीजे पर चल रहे भोजपुरी गाने पर डांस कर रही थी अचानक इस एक डांसर का एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमे बकौल रिपोर्ट्स, वीडियो में डांस के दौरान मंच पर ही एक युवक पिस्तौल में मैगज़ीन लगाकर ऑर्केस्ट्रा डांसर से ही फायरिंग करवाते हुए भी देखा गया। हालांकि यह आख़िर वीडियो है कब का है, इसकी पुष्टि तो नहीं हुई है।
सीवान जिले के दुरौंधा थाना ईलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमे नर्तकियों के साथ पिस्टल लेकर फायरिंग का करते देखा जा सकता है.जिसमे एक शख्स पूर्व बीडीसी सोनू यादव बताया जा रहा है। pic.twitter.com/6gkH4lybDR
— Kailash Kashyap (@Kailash87153426) February 1, 2024