देखे (Viral Video)दुल्हे की ड्रेस में खड़े एक कुंवारे लड़के के हाथ में दिखा ऐसा ख़ास पोस्टर, जिसे देख वहा मौजूद लड़कियां भी हंसने लगीं, पुलिस वाला ने भी बना लिया वीडियो!

0
1231

AIN NEWS 1: हमारे देश में अपनी शादी के लिए कोई बेहतर पार्टनर की तलाश में वेडिंग साइट्स का रुख किया करते हैं, तो कुछ लोगों के माता-पिता भी अपने रिश्तेदारों से अच्छी लड़की या कोई अच्छा लड़का तलाशने को भी बोलते हैं. लेकिन इनमे से कई सारे लोग ऐसे भी हैं, जो इन सबसे अलग ही कोई रास्ता अपनाते हैं. आज कल सोशल मीडिया पर एक इसी तरह का वीडियो काफ़ी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल दूल्हे के ड्रेस में खड़ा हुआ एक लड़का अपने हाथ में एक ऐसा पोस्टर लिया हुआ है, जिसे देखकर रास्ते से गुजरने वाले लोग, लड़कियां, लड़कों से लेकर पुलिस वाले तक भी हंस रहे हैं. एक पुलिस वाला तो बकायदा उसका वीडियो बनाता हुआ दिख रहा है.इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पूरे वीडियो के शुरुआत में समझ ही नहीं आता है कि आखिर यहां चल क्या रहा है? दरअसल, शुरुआत में एक पुलिस वाला अपने मोबाइल से किसी की वीडियो बना रहा होता है. स्कूल जाने वाली छोटी-छोटी बच्चियां भी उसे देख कर मुस्कुराती हुई दिख रही हैं. बाइक सवार भी वहा से हंसते हुए गुजर रहे हैं. एक छोटी लड़की तो ऑटो के बगल से ही पीछे होकर झांकती हुई दिखती है. इसके अलावा ऑटो से गुजरने वाली महिलाएं भी इसे टुकुर-टुकुर देखती है. एक शख्स पास से खड़ा होकर यह वीडियो बनाता है. तब जाकर इसकी सच्चाई सामने आती है.दरअसल, एक लड़का दूल्हे के कपड़े में ही खड़ा हुआ दिख रहा है. उसके हाथ मे एक पोस्टर है. उस पोस्टर पर साफ़ लिखा है, ‘शादी का शौक नहीं है साहब… बुरा लगता है मेरी वजह से किसी की बेटी अभी तक कुंवारी बैठी है.’ इस लड़के का नाम विशाल बताया जा रहा है, जो कि एक यूट्यूबर है. सोशल मीडिया पर विशाल के कई हज़ार अच्छे-खासे फॉलोवर्स हैं. विशाल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @poppervishalofficial से ही शेयर किया है, जो काफ़ी वायरल हो गया. अब तक इस वीडियो को 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा भी जा चुका है, जबकि 20 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. सैकड़ों की संख्या में इस पर कमेंट्स भी आए हैं।

आप भी देखे यह विडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here