AIN NEWS 1नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण इटारसी जंक्शन पर रेल यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ मे बहुत बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है. महज़ कुछ पैसे बचाने के चक्कर में एक वेंडरों यात्रियों की जान से भी खिलवाड़ कर रहे है. जो कि डिस्पोजल इस्तेमाल किए जाने के बाद उन्हे डस्टबिन में ही फेंक देना चाहिये था, उसे ही पानी से धोकर दोबारा उपयोग किया जा रहा है. इस एक वीडियो की पड़ताल की गई तो पाया कि ये इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4 और 5 पर स्थित खानपान स्टॉल का ही है. इस पूरे वीडियो में साफ साफ़ दिखाई दे रहा है कि यह वेंडर फेके जाने वाले डिस्पोजल को पानी से धोकर दोबारा उपयोग में लेता हुआ दिख रहा था. यह पूरा वीडियो रविवार रात साढ़े 8 बजे के आसपास का बताया जा रहा है यह विडियो किसी यात्री ने ही बनाया था.इस वीडियो में इटारसी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 4-5 पर स्थित पांडे खानपान स्टॉल के ही वेंडर समीर सिंह का बताया जा रहा है, जो कि कल रात में यूज्ड किए गए डिस्पोजल को ही पानी मे धोकर दोबारा उपयोग में ले रहा है. जब हमने रेलवे अधिकारियों से इस सबंध में ही बात करना चाही तो उन्होंने इसकी जांच करने की बात कही. रेलवे अधिकारियों ने इस मौके का जायजा लिया तो उन्हे पता चला कि इस वीडियो में दिखाई देने वाला यह शख्स खानपान स्टॉल का ही वेंडर है.इस स्टॉल मैनेजर अशोक कुमार राजपूत से जब बात की गई तो उसने बताया, ‘अगर हमारा कोई खाना खराब हो जाता है तो उसे हम डस्टबिन में फेंक देते हैं. इसके बाद दूसरे यात्रियों को यह खाना खराब न दिखे, इसलिए उन्हें फिर से हम धो लेते हैं. ताकि फिर से नया खाना उनमें रखा जाए.’वीडियो वायरल होने के बाद से ही रेलवे अधिकारी प्लेटफॉर्म 4-5 पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने इस पूरे प्रकरण में निरीक्षण किया. फिर उन्होंने स्टॉल मैनेजर से भी इस मामले मे बात की. हालांकि इस दौरान अधिकारियों ने कुछ ज्यादा जानकारी देने से साफ़ इनकार कर दिया.