देखे Viral Video: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के एक कपड़े की दुकान में जब घुस गया विशालकाय अजगर, लोगों में मचा हड़कंप?

0
1108

AIN NEWS 1 Snake Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मंगलवार देर शाम को एक कपड़े की दुकान में अचानक एक बड़ा अजगर घुस गया. जिसको देखकर दुकान मालिक काफ़ी शोर मचाने लगे और दुकान से बाहर ही भाग खड़े हुए. इस अजगर को देखने के लिए वहा पर काफी ज्यादा भीड़ लग गई. मौके पर पहुंचे हुए वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद इस अजगर को रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. अब सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना का यह वीडियो सामने आने के बाद से ही लोग काफी ज्यादा हैरान हैं और सभी सोच में पड़े हुए हैं कि आखिर इतना बड़ा अजगर इस प्रकार से दुकान में आया कैसे. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही कई लोगों ने इसपर अपनी तरह तरह की प्रतिक्रिया भी दी है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लालकुर्ती थाना क्षेत्र के ही बेगमपुल स्थित पैंठ में एक रामा सूट की दुकान के अंदर अचानक एक अजगर कपड़ों के ऊपर से आता हुआ दिखाई दिया. यह सब देखते ही लोग चिल्लाते हुए वहां से बाहर की और भाग गए. इसकी सूचना पाकर वन विभाग की टीम वहा मौके पर पहुंची. टीम ने काफ़ी कड़ी मेहनत के बाद इस अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया. और सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो खूब ज्यादा शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ही शेयर किया गया है, जिसे अब तक क़रीब 2 लाख से ज्यादा लोग देख भी चुके हैं. वहीं, लोगों को यह वीडियो काफी ज्यादा हैरान कर रहा है.

यहां आप भी देखें ये बेहद खतरनाक वायरल वीडियो.

इस पूरे मामले की वन दरोगा मोहन सिंह ने दी जानकारी

इस पूरे मामले में वन दरोगा मोहन सिंह ने बताया कि रेस्क्यू किए गए इस अजगर की लंबाई करीब 12 से 14 फीट थी. यहां पास ही मे आबू नाला होने के कारण वहीं से यह अजगर के आने की संभावना है. इस अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छुड़वाया गया है. मौके पर मौजूद लोग उस अजगर का वीडियो भी बनाने लगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here