देखे Viral video Zomato: डिलीवरी ब्वॉय ने निकाल लिया घोड़ा,जिसपर बैठकर अब खाना पहुंचाया, पेट्रोल पंप पर लगी लंबी लाइन के चलते लिया फैसला!

0
720

AIN NEWS 1: जैसा कि आप सभी जानते है पूरे देश में ही हिट एंड रन को लेकर व्यापक रूप से सभी ट्रांसपोर्टर हड़ताल करते हुए नजर आए.जिसकी वजह से ही कई जगहों पर अब लोगों को ईंधन (Fuel) संकट का भी सामना करना पड़ा. इसी बीच में इस समस्या का एक सामधान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विडियो मे एक शख्स ने ढूढ़ लिया है.

हैदराबाद (Hyderabad) के ही चंचलगुडा (Chanchalguda) इलाके में ही एक ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट (Zomato Delivery Agent) ने इस ईंधन संकट का समाधान ढूंढ निकाल लिया है.इस हड़ताल के होने के कारण शहर के चारों ओर ही पेट्रोल पंप बंद होने और इनपर लंबी कतारें भी देखने को मिली है. इसी को देखते हुए और समय पर अपना ऑर्डर को पूरा करने के लिए एक ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट ने अब घोड़े पर सवार होकर ऑर्डर देने जाने का फैसला किया.

आप भी यहां देखें वीडियो-

 

इस पूरे वीडियो में साफ़ दिख रहा है इस शख्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. इस वीडियो में दिख रहे इस डिलीवरी बॉय ने ज़ोमैटो का ही सिग्नेचर लाल बैकपैक पहने हुए नजर आया. यह सब पेट्रोल पंपों पर चल रही ईंधन की कमी के कारण शुरू हुआ जो ट्रक ड्राइवरों के आयोजित परिवहन हड़ताल की वजह से ही देश में हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here