AIN NEWS 1 Weather apdate: जैसा कि आप सभी जानते है पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानो तक में इस समय काफ़ी बारिश हुई है. दिल्ली-एनसीआर में भी कई सारे जगह दिनभर रिमझिम बारिश होती रही हैं. वहीं अब मौसम विभाग ने भी बताया कि गुरुवार को भी कई सारे जगहों पर बारिश के पूरे आसार बने हुए हैं. आईएमडी ने भी दिल्ली एनसीआर में ही बादल छाए रहने और हल्की फुल्की बूंदाबांदी का अपना अनुमान जताया है. वहीं यूपी के कई जिलों में भी बारिश की काफ़ी ज्यादा संभावना है.

अभी तक सामान्य से कम दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान

दिल्ली में भी बुधवार को न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया. यह सामान्य तापमान से दो डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन जारी कर बताया है कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 98 प्रतिशत तक दर्ज की गई. उसने बताया कि अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहने का अनुमान है.

दिन में भी बादल छाए रहने की उम्मीद

मौसम विभाग के मुताबिक ही शहर में दिन के वक्त भी बादल छाए रहने की पूरी उम्मीद है. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला के अनुसार ही, बीते 24 घंटों में 6.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. ओर राजधानी में बुधवार को हल्की से भी मध्यम बारिश हुई थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे तक 76 दर्ज किया गया.

जान ले हिमाचल, उत्तराखंड में नहीं थम रही बारिश

उधर हिमाचल प्रदेश में तो बारिश के चलते मंडी में बादल फटने से भी आठ लोगों की दुखद मौत हो गई है जबकि दो अभी लापता हैं. मौसम विभाग ने इस राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मंडी जिले में आज सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. उत्तराखंड में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज से रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में बारिश की वजह से ही स्कूलों की छुट्टी की गई है. वहीं भूस्खलन के चलते हुए राज्य में जगह-जगह रास्ते बाधित हैं. पंजाब में भी भारी बारिश को देखते हुए 26 अगस्त तक के लिए स्कूल बंद किए गए हैं.

Join our Facebook Group and get the latest news : https://www.facebook.com/groups/ainnews1/?ref=share

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here