“क्या औकात है तुम्हारी…”: बैठक में कलेक्टर बाबू के बिगड़े बोल, जिस पर अब दी सफाई?

0
603

AIN NEWS 1 नई दिल्ली: मोटर चालकों से जुड़े हुए ‘हिट-एंड-रन’ दुर्घटना मामलों पर अब नए दंड कानून के प्रावधान के खिलाफ मे पिछले दो दिनों से लगातार जारी हड़ताल ट्रक ड्राइवरों (Truck Drivers Strike End) ने मंगलवार को ही इसे वापस ले लिया. इस दौरान ट्रक चालकों की सभी शिकायतों पर चर्चा के लिए एक बैठक भी बुलाई गई थी. इस बैठक के दौरान ही कुछ ऐसा हो गया, जिसकी चर्चा अब पूरे सोशल मीडिया पर भी काफ़ी तेजी से हो रही है. अब तो कांग्रेस भी इस पूरे मुद्दे को लेकर वर्तमान सरकार पर सीधा निशाना साध रही है. यह पूरा मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि बातचीत के कुछ घंटों बाद ही अधिकारी ने इस संबंध में अपनी सफाई भी जारी कर कहा है कि उनका इरादा किसी को भी चोट पहुंचाने का बिलकुल नहीं था.

 

जान ले इन अधिकारी का सख्त लहजे वाला वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश में ही शाजापुर के कलेक्टर किशोर कान्याल ने ही “कानून अपने हाथ में न लें” के साथ मे ट्रक ड्राइवरों के साथ चल रही बातचीत को खत्म किया. उन्होंने उन्हे सुझाव दिया कि “आप जिस तरह से लड़ रहे हैं, यह तरीका नहीं है.” इन अधिकारी ने हड़ताल कर रहे सभी ट्रक ड्राइवरों से कहा कि सभी की शिकायतें सुनने के लिए ही यहां पर उनको बुलाया गया है. बता दें कि अधिकारी और ड्राइवरों के बीच हुई इस बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है. यहां हम आपको बता दें कि हिट-एंड-रन कानून को लेकर पूरे देश में ही काफ़ी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

मेरा इरादा किसी को भी आहत करने का नहीं-कलेक्टर ऑफिस

इस पूरे मामले में कलेक्टर किशोर कान्याल के कार्यालय ने ही एक्स पर एक पोस्ट में साफ़ कहा, ”आज ड्राइवरों और उनके संगठनों के साथ मे हुई बैठक में जब एक व्यक्ति ने 3 जनवरी के बाद से किसी भी हद तक जाने की बात को बार-बार कहा तो कलेक्टर किशोर कान्याल ने केवल उसे शांत करने के लिए सख्त लहजे में उससे कुछ कह दिया, यह बात आहत करने के इरादे से नहीं कही गई थी.” कलेक्टर ऑफिस की तरफ से ही कहा गया कि एक शख्स बार-बार इस बैठक में खड़ा हो रहा था और वहां पर चल रही चर्चा में बाधा भी पैदा कर रहा था, हालांकि कलेक्टर का इरादा किसी को भी कोई चोट पहुंचाने का नहीं था.

इस पूरे प्रकरण में शशि थरूर का सरकार पर कटाक्ष

 

इस पूरे प्रकरण में कहा गया, “कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि जिले में किसी को भी कानून-व्यवस्था तोड़ने की कोई इजाजत नहीं दी जाएगी. जनता की सुरक्षा करना हमारी पहली जिम्मेदारी है और हम किसी भी परिस्थिति में कानून-व्यवस्था की स्थिति को पैदा नहीं होने देंगे और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ मे हम सख्त कार्रवाई करेंगे.” बता दें कि अधिकारी का एक वायरल वीडियो कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी शेयर कर उसके माध्यम से सरकार पर कटाक्ष किया.

ट्रक ड्राइवरों और सरकार के बीच हुई सहमति

हालांकि ट्रक ड्राइवरों और सरकार के बीच में यह सहमति बनने के बाद से यह हड़ताल मंगलवार को ही समाप्त भी हो गई. दरअसल सरकार ने इस दौरान आश्वासन दिया कि वह हिट-एंड-रन के खिलाफ मे कोई भी विवादास्पद कानून लागू करने से पहले हितधारकों से भी परामर्श करेगी. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने भी इस मामले में कहा कि सरकार ने 10 साल की कैद और जुर्माने के प्रावधान के मामले में अब ट्रक चालकों की चिंताओं का संज्ञान ले लिया है और अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ मे ही विस्तृत चर्चा की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here