Wednesday, January 22, 2025

बहू के कम दहेज लाने पर ससुर और जेठ ने उसके साथ किया रेप, वीडियो कॉल पर पति कराता अश्लील हरकतें

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

बता दे कि यूपी के कौशांबी जिले से एक बेहद दिल चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है. महिला नें आरोप लगाते हुए कहा है कि कम दहेज लाने पर ससुर और जेठ ने उसका रेप किया साथ ही पति ने भी इस काम में पति और भाई का साथ दिया और फिर कुछ दिनो बाद महिला का पति सऊदी अरब चला गया और वहा से वीडियो कॉल करके अश्लील हरकतें करने को कहता .अब महिला की शिकायत पर पुलिस ने रेप सहित अन्य धाराओं में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल बता दे आपको  सराय अकिल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि मेरा निकाह साल 2012 में गुलजार वारिस पुत्र इस्लाम वारिस से हुई थी. महिला ने आगे कहा कि मेरे पिता ने हैसियत के मुताबिक निकाह में दहेज दिया था. ससुराल आई तो शुरुआत में सब ठीक था. मगर, धीरे-धीरे ससुरालवालों की ओर से कम दहेज लाने पर ताने मिलना शुरू हो गए. और फिर रोजाना मुझे मारने भी लगे

ससुर-जेठ ने किया महिला के साथ रेप

महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुरालवाले दुर्व्यवहार करने लगे. महिला ने कहा कि ससुर इस्लाम वारिस और जेठ मोहम्मद मूसा ने मेरा रेप भी किया. जब मैंने इसके बारे में पति को बताया तो पति ने तलाक देने की धमकी दी. वह भी मेरे साथ अप्राकृितक तरीक से शरीरिक संबंध बनाने लगा. अक्सर दूसरी कर लेने की धमकी देता. एक बार नही कई बार ससुर और जेठ ने मेरे साथ रेप किया और पति को इसका विरोध करने के बजाय उसका साथ दे रहे था

‘पति वीडियो कॉल पर करता अश्लील हरकतें’

महिला ने आगे कहा कि कुछ दिन बाद शौहर काम करने के लिए सऊदी अरब चला गया. वीडियो कॉल करके ऑनलाइन अश्लील हरकतें करता था. जब मैं विरोध करती तो तलाक की धमकी देता था. महिला ने कहा कि मेरी 2 बेटियां हैं, इसलिए मैं मर भी नहीं सकती थी. बच्चियों के लिए सब कुछ बर्दाश्त करती रही. मगर, अब बर्दाश्त से बाहर है.

‘ससुर ने की महिला की जान लेने की कोशिश’

पीड़िता के मुताबिक, वह ससुराल छोड़कर बच्चियों को साथ लेकर मायके में रह रही है. 16 जनवरी 2023 को दोनों परिवारों के बीच समझौता हुआ. मैं फिर से ससुराल पहुंची. 1 जून 2023 को ससुर ने मेरे कमरे में रखा टीवी और दूसरा सामान तोड़ दिया. साथ ही लाइसेंसी बंदूक निकालकर मेरी जान लेने की कोशिश की. पीड़िता ने बताया कि मैं किसी तरह जान बचाकर दोनों बेटियों को लेकर चौकी के लिए दौड़ी. इतनी घबराई हुई थी कि चप्पल पहनना भी भूल गई थी और बिना दुप्पटे के घर से निकल आई थी. चौकी के रास्ते में जेठ मूसा,अब्दुल रहीम, ननद मरजीना और एक अन्य युवक ने मुझे पड़कर जबरदस्ती कार में बैठा लिया. ससुराल लाकर कमरे में बंद कर दिया. धमकी देने लगे कि पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती. मायके वालों की मदद से सराय अकिल थाना पहुंची वापस पहुंची थी.

महिला नें सात लोगों के खिलाफ किय केस दर्ज

पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी के धारा 498A, 376D, 323, 504, 506, 427 के तहत केस दर्ज किया है. महिला के पति गुलजार वारिस, ससुर इस्लाम वारिस, जेठ मूसा, अब्दुल रहीम, ननद मरजीना, सास नसीम बानो और अब्दुल रशीद नाम के व्यक्ति के बेटे को नामजद किया है. मामले में एएसपी समर बहादुर का कहना है कि थाना सराय अकिल में महिला ने ससुराल पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दहेज मांगने और रेप किए जाने की बात भी बताई गई है. केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस आरोपी को ढ़ुन रही है.

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads