Maharashtra News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता नितेश राणे आए दिन अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच उन्होंने शुक्रवार (20 सितंबर) को संगोली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ 24 घंटे के लिए पुलिसकर्मियों को छुट्टी दे दी जाए. इसके बाद हम अपनी ताकत दिखा देंगे. अब बीजेपी नेता के इस बयान पर एआईएमआईएम ने पलटवार किया है. AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा कि हर रोज ये लोग गलत बयानबाजी करते हैं. मैं पहले भी कह चुका हूं कि बीजेपी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले माहौल खराब करना चाहती है.
वारिस पठान ने नितेश राणे पर तंज कसते हुए कहा कि “राणे ने पहले कहा था कि हम मुसलमानों को मस्जिद में घुस-घुस कर मारेंगे. मैं कहता हूं कि मस्जिद में आएगा दो टांगों पर, लेकिन वापस स्ट्रेचर पर जाएगा.” वारिस पठान ने कहा कि “नितेश राणे कह रहे हैं कि 24 घंटे के अंदर पुलिस को छुट्टी दे दो, इसके बाद हम अपनी ताकत तुम्हे दिखा देंगे. अगर यही बात वारिस पठान ने कही होती, तो आज मुझे ये लोग जेल में डाल देते.”
वारिस पठान ने बीजेपी पर बोला हमला
“ कुत्तों के भौंकने से शेरों को फ़रक नहीं पड़ता “:(waris pathan ) सुनिए 👇
BJP के चिंटू नीतेश राने ने सांगली में फिर भड़काऊ भाषण दिया कहा २४ घंटे के लिए पुलिस हटा दो अपनी ताक़त बता देंगे।SC की गाइडलाइन्स के हिसाब से ये भड़काऊ भासन है पर महाराष्ट्र की सरकार इस पर कोई करवाई नहीं… pic.twitter.com/ALzrpbLflq
— Waris Pathan (@warispathan) September 20, 2024
उन्होंने आगे कहा कि “सुप्रीम कोर्ट के हिसाब से यह विवादित बयान है, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. मैं जानना चाहता हूं कि आखिर पुलिस अब तक खामोश क्यों है? पुलिस क्यों कुछ कार्रवाई नहीं कर रही है? आखिर पुलिस को क्या हो गया है? इससे पता चलता है कि बीजेपी राज्य में दंगा-फसाद पैदा करना चाहती है. वह चाहती है कि कैसे भी करके राज्य में तनाव का माहौल पैदा किया जाए, ताकि लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटक जाए.”
वारिस पठान ने कहा कि “इन लोगों को पता है कि इन्होंने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है, इसलिए यह लोग राज्य में सियासी माहौल खराब करने के लिए इस तरह के विवादित बयान दे रहे हैं. इससे पहले रामगिरी ने हमारे हुजूर को लेकर विवादित बयान दिया था. हमने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन अफसोस कार्रवाई नहीं की गई.”