AIN NEWS 1: जैसा कि आप सभी जानते हैं आज कल रोज ही कोई ना कोई विडियो वायरल होता ही रहता है और हम आपके लिए उन्हे लाते है इसी तरह के ही एक वायरल वीडियो में महिला सोसाइटी के गेट के पास मे ही कुछ कुत्तों को खाना खिलाती दिख रही है। वहीं पर जब कुछ लोग आकर महिला को ऐसा वहा पर करने से मना करते हैं तो यह महिला उनपर बुरी तरह से भड़क उठती है। और महिला सबको कह भी रही है कि पता नहीं कहां से आ जाते हैं ये बुड्ढे कहीं के।
देखे विडियो
Kalesh b/w a Lady and Some men over feeding stray dogs in society somewhere in Noida UP
pic.twitter.com/lxdelo6YXk— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 13, 2023
दरअसल इस सोसाइटी के ही कुछ अधेड़ उम्र के लोग इस महिला को वहां पर ऐसा करने से मना करते हैं तो वो उन्हें कई सारे नियम कानूनों का ज्ञान वहां पर पढ़ाने लगती है। यह महिला भी कहती है कि भारत का कोई भी कानून आवारा कुत्तों को खाना खिलाने से उसे नहीं रोकता। इसके बाद वहां पर लोग उसका वीडियो बनाने लगते हैं तो वह उन्हे कहती है कि बना लो। मुझे कोई भी फर्क ही नहीं पड़ता। आप लोगों की इस तरह की घटिया हरकतों से।फिर वहा एक और आदमी आता है और इस महिला को यूं इस तरह से इन आवारा कुत्तों को खाना खिलाने से रोकता है तो यह महिला एक बार फिर से उससे बोल पडती है कि वो यहां पर कुछ भी गलत तो नहीं कर रही है। वो तो बस इन कुत्तों को खाना ही तो खिला रही है। इसमें भला गलत क्या है। फिर वह महिला दोबारा बोलती है कि लगता है कि इस सारी सोसाइटी के बुड्ढे लोग यहीं आकर खड़े हो गए। और मुझे ज्ञान दे रहे हैं।