Wrestlers Protest: बजरंग पूनिया की एक पोस्ट से मचा हड़कंप, दोगला कहने लगे लोग तो डिलीट कर दी स्टोरी!

0
5966

AIN NEWS 1: भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पूनिया अपने साथियों के साथ पिछले 15 दिन से लगातार धरने पर बैठे हैं। वह लगातार रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की अपील कर रहे हैं। इस बीच बजरंग पूनिया की एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने चारो तरफ हंगामा मचा दिया जिस वजह से वह काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं।

जाने बजरंग पूनिया की किस स्टोरी से मचा हंगामा

बता दें बजरंग पूनिया के इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी को शेयर किया था जो उनके फैंस को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आई। इस स्टोरी में हनुमान जी की तस्वीर बनी हुई थी और लिखा हुआ था, ‘मैं बजरंगी हूं, मैं बजरंग दल का समर्थन करता हूं, जय श्री राम।

जब ’ट्रोल हुए बजरंग पूनिया

ट्विटर पर लोग इस पोस्ट को बीजेपी के कर्नाटक चुनाव के साथ जोड़कर देख रहे हैं। राजनीतिक दल कर्नाटक में अभी बजरंग दल के नाम से प्रचार कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि बजरंग पूनिया दोगले हैं जो मंच पर तो कहते हैं कि वह किसी राजनीतिक दल के साथ बिलकुल नहीं जुड़े हैं और फिर इस तरह की स्टोरी को शेयर करते हैं। जैसे ही बजरंग इस स्टोरी को लेकर ट्रोल होना शुरू हुए उन्होंने इस स्टोरी को डिलीट भी कर दिया। कई लोगों का यह भी कहना था कि अभी बजरंग का अकाउंट हैक हुआ है।बजरंग ने खुद अब तक इस बारे में साफ तौर पर तो कुछ नहीं कहा है। इससे पहले बजरंग की पत्नी संगीता फोगाट को भी पीएम मोदी के खिलाफ स्टोरी शेयर करने के लिए काफ़ी ज्यादा ट्रोल किया गया था।

जान ले धरने पर बैठे हैं पहलवान

वैसे तो बजरंग अब भी धरने पर हैं और महिला खिलाड़ियों के लिए इंसाफ की पूर जोर मांग कर रहे हैं। रविवार को कई किसान नेता, खांप पंचायतें और यूनियन जंतर-मंतर पर पहुंचे थे और खिलाड़ियों का समर्थन किया। और उन्होंने 15 दिन का समय देते हुए कहा कि इस दौरान अगर जांच में कुछ फैसला नहीं किया गया तो वह काफ़ी बड़ा फैसला लेंगे। बजरंग इस धरने का एक बड़ा चेहरा हैं जो लगातार ही मीडिया के सामने अपनी बात भी रख रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here