यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नवरात्र की अष्टमी पर रामनगरी में महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया। आपको बता दे कि रामकथा पार्क में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सारथी योजना का शुभांरभ किया. सीएम योगी ने 51 बसों को हरी झंडी दिखाई। इसमें 16 महिलाएं चालक-परिचालक हैं साथ ही सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में एसी बस खरीदने पर सरकार 20 लाख रुपये सब्सिडी भी देगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी जानकारी
बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिला सारथी योजना के शुभांरभ के लिए मां गौरी के अनुष्ठान वाले दिन से बेहतर दिन नहीं हो सकता. देश की बेटियां फाइटर प्लेन और ट्रेन तो चला ही रही है. अब रोडवेज बस भी चलाएंगी. साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ई-बसों के बेड़े के लिए 400 करोड़ रुपये दिए गए है। साथ ही आपको बता दे कि अयोध्या यात्रा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने साध्वी माता ज्ञानमती और महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही उनका अर्शीवाद प्राप्त किया।