AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में लोकसभा चुनाव में हुई जीत के बाद सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थकों ने बुधवार शाम को अंबाला रोड पर काफ़ी जमकर हुड़दंग मचाया। यही नहीं तेज़ रफ्तार बाइकों से स्टंट भी किए। सहारनपुर के ही एक व्यक्ति ने एक्स एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर एसएसपी से इस मामले मे कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान हैरत की बात यह है कि यह हुड़दंग कुतुबशेर थाने के सामने ही हुआ और पुलिस केवल मूकदर्शक बनी रही। इस चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे, जिसमें सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद ने लगभग 64 हजार वोटों से भाजपा के ही राघव लखनपाल को मात दी थी। चुनाव जीतने के बाद चार जून को भले ही कोई भी जुलूस न हुआ हो, लेकिन पांच जून की शाम को लगभग 150 से अधिक बाइकों पर सवार होकर सैकड़ों युवकों ने अंबाला रोड पर एक ऐसा तांडव मचाया कि आसपास के घरों में पूरी तरह से दहशत फैल गई।
इस दौरान थाने के सामने ही हूटिंग हुई, राह चलती महिलाओं को अश्लील इशारे किए गए
बाइकों पर सवार सैकड़ों युवकों का यह काफिला कुतुबशेर थाने के सामने से ही हूटिंग करते हुए और राह चलती महिलाओं को भद्दे अश्लील इशारे करते हुए निकला। यह सब पुलिस खड़ी हुई तमाशा देखती रही, लेकिन कुछ भी नहीं कर पाई। इस दौरान सहारनपुर शहर के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करके इस मामले मे कार्रवाई की मांग की है।
अब पुलिस कर रही है इस मामले की जांच
इस संबंध में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि इस वीडियो के बारे में उन्हें भी पता चला गया है और अब अंबाला रोड की सभी सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई जा रही हैं। इसमें पूरी जांच कर जल्द ही मुकदमा भी कायम किया जाएगा और आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। उधर, शामली और मुजफ्फरनगर में भी प्रतिबंध के बावजूद सपा समर्थकों ने एक जुलूस निकलकर काफ़ी हुड़दंग मचाया था।