AIN NEWS 1 हापुड़: साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर मोहल्ला शिवदयालपुरा निवासी मोहम्मद शाहिद से 9.10 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुई ठगी?
मोहम्मद शाहिद ने बताया कि 19 जुलाई को उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें शेयर बाजार में निवेश की जानकारी दी जा रही थी। इस ग्रुप में दिए गए एक लिंक पर क्लिक करने के बाद उसकी बातचीत राहुल मित्तल नाम के व्यक्ति से हुई। राहुल ने शाहिद को शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का तरीका बताया।
2 अगस्त को ग्रुप में एक नए ऐप आदित्य बिरला मनी लिमिटेड के लॉन्च की जानकारी दी गई। इस ऐप को प्रतिष्ठित कंपनी का ऐप बताकर प्रचारित किया गया। शाहिद ने ऐप इंस्टॉल किया और उसकी प्रक्रिया पूरी की।
शुरुआती मुनाफे से बना भरोसा
शुरुआत में, ऐप ने शाहिद को थोड़ा मुनाफा दिखाया, जिससे वह इस ऐप पर भरोसा करने लगा। ठगों ने इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए शाहिद से अलग-अलग तिथियों में कुल 9.10 लाख रुपये कई खातों में जमा करा लिए।
मुनाफे की मांग पर शुरू हुई टालमटोल
जब शाहिद ने मुनाफे के पैसे निकालने की बात की, तो आरोपियों ने बहाने बनाकर टालमटोल शुरू कर दी। इसके बाद शाहिद को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो चुकी है।
पुलिस ने की जांच शुरू
पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर ठगों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सावधानी जरूरी
पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि शेयर बाजार में निवेश के नाम पर किए जाने वाले ऐसे किसी भी झांसे से बचें। किसी भी अनजान ऐप या लिंक पर भरोसा करने से पहले उसकी प्रमाणिकता की जांच करें।
( इस घटना से सीख लेते हुए सतर्क रहें और साइबर ठगी से बचने के लिए सावधानी बरतें)