Saturday, December 28, 2024

Youtuber की मौत का कारण बनी स्पीड, मिसाइल सी रफ़्तार वाली थी उसकी सुपरबाइक, जाने नाम?

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: जान ले देहरादून के रहने वाले 22 साल के यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की यमुना एक्सप्रेसवे पर ही एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. अगस्त्य को सुपरबाइक्स का बहुत ज्यादा शौक था. अगस्त्य के एक वीडियो में साफ़ दिख भी रहा है कि बाइक की स्पीड 279 तक पहुंच गई थी. फिर, बाद में यह खबर आई कि यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइकर्स के साथ घूमने निकले अगस्त्य की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. अगस्त्य चौहान का जब एक्सीडेंट हुआ, तब वह अपनी बाईक Kawasaki NINJA ZX-10R चला रहे थे.

बता दें मौजूदा समय में Kawasaki NINJA ZX-10R की शुरुआती कीमत ही 16,31,000 रुपये है. इस बाईक मे 998cc, DOHC, 16 वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इन-लाइन फोर इंजन लगा हुआ आता , जो 156.8kW/13,200rpm और 114.9Nm/11,400 rpm का एक बेहतरीन आउटपुट देता है. यह पावर नंबर्स भारत में बिकने वाली कई एंट्री लेवल कारों के इंजन के पावर नंबर्स से भी ज्यादा हैं. इसके फ्रंट में 120/70ZR17M/C (58W) और रियर में 190/55ZR17M/C (75W) प्रोफाइल का टायर आपकों लगा मिलता है. बाइक का व्हीलबेस 1,450 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 135 मिमी, सीट की ऊंचाई 835 मिमी, और इसका कर्ब वेट 207 किलोग्राम और फ्यूल कैपेसिटी इसमें 17 लीटर है. इसकी लंबाई 2,085mm, चौड़ाई 750mm और ऊंचाई 1,185mm की है. इसके फ्रंट में 330 mm डिस्क ब्रेक आपकों मिलता है जबकि रियर में 220mm डिस्क ब्रेक इसमें दिया गया है.

इसकी स्पीड को लेकर काफ़ी सावधान रहें

तेज रफ्तार यह बाईक आपको राइडिंग के दौरान मजा या यू कहें कि एडवेंचर वाला फील तो जरूर दे सकती है लेकिन यह बहुत ज्यादा खतरनाक भी होती है. इसीलिए, रफ्तार को लेकर काफी सावधानी आपकों बरतनी चाहिए. भारत में ओवरस्पीडिंग को लेकर काफ़ी सख़्त कानून भी है. ऐसे में हर व्यक्ति को ही ओवरस्पीडिंग से पूरी तरह से बचना चाहिए. अगर आप भी सुपरबाइक या फिर तेज रफ्तार वाली कारों के बहुत ज्यादा शौकीन हैं, तो यह ध्यान में रखें कि वाहन में कितनी भी स्पीड से दौड़ने की क्षमता हो लेकिन आपको उसकी स्पीड को अपनी लिमिट में ही रखना है.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads