Friday, January 3, 2025

अजब गज़ब एक तोते ने बनाया 90 सेकेंड का VIDEO ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, जानें क्या है उसमें खास

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

Ainnews1.com नई दिल्ली : आपको बता दे सोशल मीडिया पर एक तोते द्वारा बनाया वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ । वीडियो में एक तोता मोबाइल लेकर उड़ता है । दरअसल एक बदमाश तोता एक लड़के का फोन छीनकर उड़ गया। मजे की बात ये है कि जब तोता मोबाइल लेकर आसमान की ओर उड़ा उस समय फोन में वीडियो रिकॉर्डिंग चालू थी। तोता मोबाइल लेकर काफी देर तक यू ही उड़ता रहा। इस दौरान मोबाइल के कैमरे में आसमान के हैरान कर देने वाले कई दृश्य भी रिकॉर्ड हो गए।दरअसल ट्विटर पर Fred Schultz नाम के यूजर ने एक वीडियो अपलोड किया था।

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक शख्स तोते के पीछे भागा जा रहा है मगर वो व्यक्ति से उसका मोबाइल फोन छीन कर काफी ऊपर उड़ गया। उस समय मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी। अपने पंजों में फोन को फंसाए तोता, मोबाइल को आसमान की सैर कराता दिखाई देता है । इस दौरान जो अनजाने में जो रिकॉर्ड हुआ वो इतना खूबसूरत नज़ारा है।

जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।तोते की इस आसमानी सैर में आपको मकान, लोगों के घरों की छत, सड़क सब देखने कुछ देखने को मिलेगी। वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे तोता आसानी से मोबाइल को लेकर लोगों की छतों के ऊपर से गुजर जाता है। ऊपर से रेकॉर्ड हुआ ये वीडियो काफी खूबसूरत भी नजर आ रहा है। इस दौरान बीच में तोता थोड़ा ब्रेक भी लेता है। ऐसा लगता है कि अब ये नीचे आ ही जाएगा और फोन लड़को को हवाले कर देगा, लेकिन ऐन मौके पर वो फिर से फुर्र हो आसमान की तरफ जाता है। वीडियो के अंत में तोता एक कार की छत पर जाकर रुकता है।ये वायरल वीडियो तकरीबन डेढ़ मिनट का ही है। 90 सेकंड तक फोन को पकड़े तोता हवा में ही तैरता रहा। इस बेहद मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। एक शख्स ने कहा है कि ये तोता ड्रोन से भी तेज उड़ रहा है, इसे फिल्म मेकर होना चाहिए था। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि तोते को इसके लिए ऑस्कर दिया जाना चाहिए, मैंने आजतक इससे अच्छे ट्रैविलंग शॉट्स नहीं देखे। वीडियो असल में एक बेहद ही शानदार है। लोग जमकर इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads