Friday, January 3, 2025

आश्चर्यजनक बात:-सभी के सामने आया पवनदीप राजन का असली सच..

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

Ainnews1.Com:-पवनदीप राजन tv के मशहूर शो इंडियन आइडल 12 के विजेता हैं। इस शो मे कई प्रतियोगियो ने अपनी किस्मत आजमाइ थी। लेकिन जीत सिर्फ किसी एक को ही मिलनी थी जो पवनदीप को मिली। शो मे के जज शामिल थे, पवनदीप की आवाज और गायकी की तारीफ सिर्फ जज ने ही नही की बल्कि दर्शकों ने भी भी खूब की है। सबसे ज्यादा दर्शकों के वोट भी पवनदीप की झोली मे ही गिरे। वोट के साथ-साथ उन्होंने दर्शकों का दिल भी जीत लिया था। पवनदीप पहले भी कई शो का हिस्सा रह चुके है, उन्होंने विनर बन कर लाखों रूपये भी जीते है। साथ ही कई रियलिटी शो भी जीत चुके है।

Tv के दूसरे रियलिटी शो voice of india मेे भी पवनदीप हिस्सा ले चुके है। इस शो में भी लगभग 102 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया था और पावनदीप इस शो मे शान की टीम मे थे। यह शो भी पवनदीप ने ही जीता था। और शो जीतने पर पवनदीप को 50 लाख रुपये इनाम के रूप मे दिये गये थे और एक कार (maruti alto K10) और यूनीवर्सल मयूजिक के साथ एक एल्बम रिकॉर्ड करने का भी मौका मिला था, इस शो को जितने के बाद पवनदीप की लाइफ अचानक से बदल गयी। उन्हे शो में गाने का मौका मिलने लगा। उन्होंने ढाई साल की उम्र से ही तबला बजाना सिख लिया था,19 साल की उम्र से उन्होंने हर एक मयूजिक इंस्ट्रमेंट बजाना शुरू किया। तब वह बस इंस्ट्रमेंट ही बजाया करते थे। फिर उनके दोस्त ने उन्हें गाना गाने के लिए कहा फिर उन्होंने गाना शुरू किया। उन्होंने अपने रियलिटी शो के कुछ समय पहले से ही सिंगिंग का अभ्यास शुरू किया था। उनके पास उनका एक बैंड भी था जिसका उन्होंने ‘रेत’ नाम रखा हुआ था।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads