उत्तर प्रदेश:हिंदू धर्म में थी आस्था नसरीन से बनी नेहा, राहुल से की शादी,एसएसपी से सुरक्षा देने की मांग!

0
380

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली एक युवती ने मोहब्बत के लिए अपना महजब बदल लिया। हिंदू धर्म में आस्था के चलते उसने हिंदू धर्म को अपनाकर उसने प्रेमी से प्रेम विवाह कर लिया, लेकिन अब इस दोनों को जान का खतरा सता रहा है। युवती ने अपने परिवार वालों से ही जान का खतरा जताया है। भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक राहुल के प्यार में युवती नसरीन ने अपना धर्म बदलकर नेहा नाम रख लिया। नसरीन से नेहा बनी युवती ने राहुल के साथ अब प्रेम विवाह कर लिया। सोमवार को वह एसएसपी दफ्तर पहुंची नसरीन ने पति राहुल और खुद की सुरक्षा की पुलिस से गुहार लगाई।सिहौलिया दिगोई निवासी नसरीन ने बताया कि उसने वैसे तो मुस्लिम धर्म में जन्म लिया, लेकिन उसकी हिंदू धर्म में आस्था बहुत ज्यादा रही है। वह हिंदू धर्म में देवी देवताओं के प्रति काफ़ी ज्यादा श्रद्धा रखती है और उनकी शरण में ही जाना चाहती है। इसलिए उसने अपना धर्म बदलने का निर्णय लिया।

दोनो ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कर लिया विवाह 

नसरीन ने अपना धर्म परिवर्तन कर अपना नाम बदल कर नेहा रख लिया। इसके बाद अपने प्रेमी राहुल से उसने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह भी कर लिया है। नसरीन ने कहा कि शादी के बाद वह राहुल के साथ मे हंसी-खुशी रहना चाहती है। वहीं राहुल भी उससे शादी करके काफ़ी खुश है। नसरीन ने आशंका जताई की उसके परिजन राहुल के खिलाफ कोई फर्जी मुकदमा लिखवा सकते हैं। नसरीन के मुताबिक उसके परिजनों के संबंध कई कुख्यात अपराधियों से भी हैं, जिस कारण उसकी और राहुल की जान को काफ़ी ज्यादा खतरा है। नवदंपती ने एसएसपी से अपनी सुरक्षा देने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here