नोएडा में इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, स्कूटी सवार ने किसी तरह से बचाई जान

नोएडा में इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने का मामला सामने आया है। यहां पर सेक्टर-113 कोतवाली इलाके में स्थित सिविटेक स्टेडिया सोसायटी के सामने बुधवार सुबह दस बजे एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई।

0
594

नोएडा में चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग

डिलीवरी ब्वॉय ने वक्त रहते स्कूटी से कूदकर जान बचाई

नोएडा के सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन क्षेत्र की घटना

AIN NEWS 1: नोएडा में इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने का मामला सामने आया है। यहां पर सेक्टर-113 कोतवाली इलाके में स्थित सिविटेक स्टेडिया सोसायटी के सामने बुधवार सुबह दस बजे एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। इस स्कूटी पर एक डिलीवरी ब्वाय सवार था जिसने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।

 

फायर ब्रिगेड के आने से पहले खाक हुई स्कूटी

मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई लेकिन उस समय तक स्कूटी जलकर खाक हो चुकी थी। सेक्टर 113 थाना इंचार्ज शरदकांत शर्मा के मुताबिक सोरखा गांव का चंद्रप्रकाश बिग बास्केट में डिलीवरी ब्वाय है। बुधवार सुबह वो सेक्टर-80 स्थित बिग बास्केट स्टोर से सामान लेकर उसे सेक्टर-78 स्थित एक सोसायटी में डिलीवरी करने के लिए जा रहा था।

आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हुआ

चंद्रप्रकाश जैसे ही सोसायटी के सामने पहुंचा तभी स्कूटी में आग लग गई। आग लगने की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। मौके पर जमा हुई भीड़ में से किसी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। गनीमत रही कि स्कूटी सवार वक्त रहते कूद गया जिससे उसकी जान बच गई। इस दौरान लोग घटना का वीडियो बनाते रहे जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here