Ainnews1.Com : चीन ने शहरों में होने वाली गर्मी से परेशानी को कम करने के लिए गजब का जुगाड़ निकाल लिया है. चीन अब ऐसे शहर विकसित कर रहा है, जो शहरी गर्मी को काफ़ी हद तक मात देते हैं. बाढ़ को रोकने में भी इन शहरों का इन्फ्रास्ट्रक्चर बहुत कारगर है और इसके साथ ही ये गर्मी को कम करने में भी काफ़ी मदद करता है. चीन ने गर्मी को मात देने के लिए अपने वहां एक स्पंज शहर विकसित किया है.
चीन ने स्पंज सिटी के तौर पर 24 लाख की आबादी वाले झुहाई शहर को पूरा विकसित किया है, जहां 708 और शहरी पार्क हैं. इसके अलावा वाटरफ्रंट के सामने लाइन से पेड़ लगे हैं. यह लोगों के घूमने के लिए भी बेहद अच्छी जगह बन गई है. झुहाई शहर पर्यटन स्थल के रूप में भी मशहूर भी हो गया है. इसे लोग वन शहर भी कहने लगे हैं.