AIN NEWS 1 हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बिजली विभाग के लाइनमैन का चालान काटना पुलिसकर्मियों के लिए काफ़ी ज्यादा मेहगा पड़ गया । हुआ तो यूं कि यह लाइनमैन मोबाइल पर किसी से बात करते हुए अपनी बाइक से जा रहा था। तभी किसी पुलिसकर्मी ने उसकी बाइक का ही एक हजार रुपये का चालान काट दिया। बताया गया कि लाइनमैन ने पुलिसकर्मियों से चालान न करने का काफ़ी अनुरोध किया, फिर भी किसी पुलिस वाले ने उसकी बात नहीं सुनी। बाद में इस लाइनमैन ने गुस्से में एसपी आवास और पुलिस लाइन का ही बिजली कनेक्शन काट दिया। करीब आधे घंटे तक पुलिसकर्मियों के यहां पूरी तरह से अंधेरा छाया रहा।
कनेक्शन के कटने की जानकारी जब तक हुई तो पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से इस लाइनमैन को समझाकर बुझाकर उस समय कनेक्शन जुड़वाया। यह मामला धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के बिजली घर में तैनात यह लाइनमैन खालिद शनिवार शाम को अपने ऑफिस से घर लौट रहा था। रास्ते में वह अपने मोबाइल पर बात करते हुए बाइक से जा रहा था तो किसी पुलिसकर्मी ने उस समय उसका चालान काट दिया। घर पहुंचने पर जब उसे एक हजार रुपये चालान का मेसेज मिला तो उसने पुलिस अधिकारियों से इस चालान को रद्द करने का अनुरोध किया है। पुलिसकर्मियों ने उसकी कोई गुजारिश नहीं मानी तो गुस्से में खालिद ने एसपी आवास और पुलिस लाइन की ही बिजली काट दी। बिजली के कटने का पता चला तो पुलिसकर्मी उसे समझाने जा पहुंचे। लेकीन लाइनमैन मानने को बिलकुल तैयार नहीं था। काफी मान-मनौव्वल के बाद खालिद ने एसपी आवास की बिजली के कनेक्शन को काफ़ी देर बाद जोड़ा। करीब आधे घंटे तक एसपी आवास की बिजली ही गुल रही। हालांकि, इस मामले की शिकायत उच्च स्तर पर नहीं की गई। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार और सीओ पुलिस लाइन संस्तुति सिंह ने घटना की पूरी जानकारी न होने की बात कही है।