AIN NEWS 1: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में स्थित स्पर्श हॉस्पिटल को अब स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह सील कर दिया है। साथ ही इस हॉस्पिटल का पंजीकरण भी निरस्त कर दिया गया है। यहां पर पथरी का ऑपरेशन कराने आए एक मरीज की दो दिन पहले ही मौत हो गई थी। और इस मामले में डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का गम्भीर आरोप है। पुलिस का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर ही इस मामले में यह लीगल एक्शन हो पाएगा।
जाने डॉक्टर पर ही इलाज में गम्भीर लापरवाही का आरोप
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में पप्पू कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय रोहित को करीब 15 दिन पहले ही इस स्पर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां पर उसका पित्त की थैली का एक ऑपरेशन हुआ। और सोमवार रात रोहित की मृत्यु हो गई । मंगलवार सुबह को ऑप्रेशन करने वाले डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने यहां पर खूब हंगामा किया। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां जांच को पहुंची तो परिजनों ने एक डॉक्टर की पिटाई भी कर दी। हंगामा ज्यादा बढ़ते देख पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर मामला किसी प्रकार से शांत किया। उसका किडनी का ऑपरेशन करते ही हालत बिगड़ी गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. भवतोष शंखधर ने कहा, इस प्रकरण के बाद से स्पर्श हॉस्पिटल का पूरा निरीक्षण किया गया।
और वहां संज्ञान में आया कि रोहित को पित्त की थैली और किडनी में ही पथरी थी। इस हॉस्पिटल में 15 दिन पहले पित्त की थैली का उसका ऑपरेशन हो गया था। 3 अप्रैल को किडनी के ऑपरेशन के लिए रोहित को पुन: इसी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। और इस ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत काफ़ी बिगड़ गई और 4 अप्रैल की तड़के 4 बजे उसकी मौत हो गई। CMO ने बताया, ACP भास्कर वर्मा और थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्पर्श हॉस्पिटल को पूरी तरह से सील कर दिया है ।
साथ ही इस मरीज के इलाज में बरती गई बहुत बड़ी लापरवाही के मद्देनजर इस हॉस्पिटल का पंजीकरण भी निलंबित कर दिया गया है।