उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में फिर से हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का विवादित बयान, ‘जो जिहादी से संबंध रखे, उसका बहिष्कार करो’

0
348

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिन्दू रक्षा दल (HRD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी भैया ने गाजियाबाद में किए गए एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान एक बयान दिया। उन्होंने मंच से कहा, किसी भी जिहादी से हमारे परिवारों का कोई संबंध बिलकुल नहीं होना चाहिए। जो भी जिहादी से संबंध रखे, उसका हमे बहिष्कार कर देना चाहिए । वह लोनी इलाके में हुए 27 सितंबर की रात एक देवी जागरण में शामिल हुए थे

इस पूरे क्षेत्र में 27 सितंबर की रात एक देवी जागरण आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे पिंकी भैया ने इसके मंच से ही यह बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई भी मुसलमान आपके गली-मुहल्ले में मकान लेने की सोचे तो उसको पहले ही बता देना चाहिए कि तू यहां आ तो सकता है, लेकिन घर लेकर रह नहीं सकता।’ दरअसल भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी भैया ने ये अपने ये बयान आए दिन हिन्दू परिवारों द्वारा ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर लगाने के संबंध में ही दिया था।

उन्होने बताया कि हिन्दुओं पर हुए अत्याचार की कल्पना भी नहीं कर सकते

पिंकी भैया ने मंच से कहा, ‘आज हमारे जिन भी परिवारों की दोस्ती मुसलमानों के साथ है। इन लोगों ने पूर्व में हिन्दुओं पर जो अत्याचार किए हैं, उनकी हम कभी भी कल्पना नहीं कर सकते। रजवाड़ों की सभी रियासतों पर मुसलमानों ने आक्रमण कर अपना कब्जा कर लिया था। और उस वक्त हमारी मां-बेटियां किस तरह से वहा अपनी इज्जत बचाती थीं, ये आज के दौर में भी कई सारी फिल्मों के माध्यम से भी बताया गया है। लेकिन कई फिल्मों में ये चीजें दिखाए जाने के बावजूद भी लोग उनका अनुसरण पूरी तरह से नहीं करते। हमारे देश मे मुगलों से डरकर हिन्दू बहन-बेटियों की शादी रात में ही किया करते थे, क्योंकि दिन में उनके आक्रमण करने का खतरा बना रहता था। ‘

अपने विवादित बयानों को लेकर काफ़ी चर्चाओं में रहते हैं पिंकी भैया 

भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी भैया हिन्दू रक्षा दल के ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। दिल्ली-NCR में ये संगठन काफी पॉपुलर भी है। पिंकी भैया अक्सर ही अपने इस प्रकार के विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। पूर्व में इसे लेकर उन पर कई सारे मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं। वे अपने कट्टरवादी बयानों को लेकर विवाद में अक्सर बने रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here