उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में एक से 12वीं तक के सभी स्कूल अब 10 से 16 जुलाई तक रहेंगे बंद, बारिश और कांवड़ यात्रा के चलते DM का आदेश!

0
487

AIN NEWS 1 गाजियाबादः उत्तर प्रदेश में चल रही लगातार बारिश में सावन महीने का असर बच्चों के स्कूलों पर भी साफ़ पड़ने लगा है। एक ओर तो जहां बारिश से बच्चों को स्कूल जाने में काफ़ी ज्यादा दिक्कत हो रही है। वहीं चल रहे कांवड़ मेले के चलते ही सड़कों पर लगातार हो रही बहुत अधिक अव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी स्कूलों को लेकर रविवार को एक बड़ा फैसला जारी किया है। अब प्रशासन ने एक से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को भी 12 से 16 जुलाई तक बंद रखने की घोषणा की है। इसे लेकर यह आदेश जारी कर दिया गया है।बता दें कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ही भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में इसे संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की भी छुट्टी कर दी है। आदेश के मुताबिक, भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल अब 10 और 11 जुलाई को भी बंद रहेंगे। इसके अलावा कांवड़ यात्रा की वजह से 12 से 16 जुलाई तक भी स्कूलों की छुट्टी रहेगी।

इस प्रकार से जिले में 10 से लेकर 16 जुलाई तक सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा।जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारी ने आम लोगों के लिए भी अब दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि लोग पुराने और जर्जर मकानों से इस समय सावधान रहें। जरूरी हो तभी ऐसे घर से बाहर निकलें। खुले सीवर और बिजली के तारों से भी बचकर रहें। पानी को उबालकर ही पियें तथा वृक्षों और दीवारों के सहारे आश्रय बिल्कुल भी न लें। वाहन चलाते समय भी काफ़ी सावधानी बरतें तथा जल निकायों से तुरंत ही बाहर निकल जाएं।

मंत्री स्मृति ईरानी का भोपाल दौरे पर कांग्रेस ने किया विरोध ! 

 

मंत्री स्मृति ईरानी का भोपाल दौरे पर कांग्रेस ने किया विरोध !

10 को है सावन का पहला सोमवार ! जानिये क्या है पूजा करने का शुभ मुहूर्त 

 

10 को है सावन का पहला सोमवार ! जानिये क्या है पूजा करने का शुभ मुहूर्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here