उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में इतनी बारिश के चल पड़ी है बोट, फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए NDRF की टीम कर रही रेस्क्यू!

0
542

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ट्रोनिका सिटी में NDRF की टीम ने बोट से 12 लोगों को रेस्क्यू किया है. बताया तो जा रहा है कि अभी भी वहा करीब 20 से 25 लोग फंसे हुए थे. ये सभी लोग हो रही भारी बारिश के चलते ही दौलत नगर गांव में पानी में फंस गए थे. यहां मौके पर ही लोनी के एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय, तहसीलदार समेत एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद हैं. साथ ही प्रशासन और एनडीआरएफ की पूरी टीम इस इलाके में सर्च और बचाव कार्य जोर शोर से कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा इलाका लोअर लाइन एरिया में आता है. लगातार हो रही ज्यादा बारिश से इस इलाके में पानी भर गया. वहा पर हालत ये हुई कि 10 से 12 फीट तक पानी भर गया है. इसको लेकर एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को यहां बोट उतारनी पड़ी है.

इसके लिए NDRF की चार टीमों को रखा गया है हाई अलर्ट

भारी बारिश की लगातार मिल रही चेतावनी और बारिश के कारण उत्पन्न हुए हालातों को देखते हुए गाजियाबाद में ही एनडीआरएफ की चार टीमों को आपातकाल स्थिति के लिए अब हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, गाजियाबाद एनडीआरएफ बटालियन की 1-1 टीम को नोएडा, द्वारका, जोधपुर होस्टल और आर के पुरम दिल्ली स्थित रीजनल रिस्पांस सेंटर में ही पूरी तरह से हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ की कुल दो टीमों को गाजियाबाद से बरेली और ग्वालियर में भी तैनाती के लिए ही रवाना कर दिया गया है.

बदले मौसम में दिल्ली में जारी किया गया है येलो अलर्ट

बीते अगले दो दिनों में काफ़ी ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई गई है. इनमें पहाड़ी राज्यों के अलावा पंजाब, हरियाणा, यूपी और पूर्वी राजस्थान के नाम भी शामिल हैं. मौसम विभाग ने अब ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली के लिए भी मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD के आंकड़ों के मुताबिक, 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में ही सबसे ज्यादा 153 मिमी बारिश हुई है. इससे पहले 25 जुलाई 1982 को 169.9 मिमी बारिश इस बार रिकॉर्ड की गई थी.

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में एक से 12वीं तक के सभी स्कूल अब 10 से 16 जुलाई तक रहेंगे बंद, बारिश और कांवड़ यात्रा के चलते DM का आदेश! 

 

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में एक से 12वीं तक के सभी स्कूल अब 10 से 16 जुलाई तक रहेंगे बंद, बारिश और कांवड़ यात्रा के चलते DM का आदेश!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here