AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने सोमवार को सात आईपीएस का तबादला कर दिया। चित्रकूट और बरेली कांड के बाद से ही राज्य सरकार ने कारागार विभाग में पांच एसपी रैंक के अफसरों को व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी भी सौंपी है। साइबर क्राइम में तैनात एसपी शिवहरि मीना और विशेष अनुसंधान दल में तैनात सुभाष चंद्र शाक्य को भी कारागार विभाग में एसपी के पद पर ही तैनात किया गया है।इसके अलावा विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी में तैनात हेमंत कुटियाल और 23वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हिमांशु कुमार को कारागार विभाग में एसपी पद का ही अतिरिक्त प्रभार उन्हे सौंपा गया है। सुरक्षा मुख्यालय में तैनात एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव का भी तबादला प्रयागराज में पीएसी की 42वीं वाहिनी में ही किया गया है। साथ ही, उनको एसपी कारागार का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया गया है। वहीं 42वीं वाहिनी में तैनात गौरव बंशवाल को सुरक्षा मुख्यालय में ही एसपी बनाया गया है।
जाने अफसरों की काफ़ी कमी से जूझ रहा कारागार विभाग
आपकों बताते चलें कि कारागार विभाग बीते कई माह से ही अफसरों की कमी से जूझ रहा है। आईपीएस अधिकारियों से भरे जाने वाले डीआईजी के तीन पद बीते कई महीनों से ही खाली हैं। वहीं पदोन्नति न हो पाने की वजह से ही विभागीय अधिकारियों से भरे जाने वाले अपर महानिरीक्षक के दोनों, जबकि उप महानिरीक्षक के सात में से छह पद अभी रिक्त हैं।