उत्तर प्रदेश में फिर से शुरु होने जा रही है लाउड स्पीकर हटाओ अभियान।

0
322

बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाउड स्पीकर हटाओ अभियान को दोबारा से एक्सन में लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने ये निर्देश गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के डीएम और एसएसपी/एसपी के साथ बैठक की और बैठक के दौरान उन्होंने लाउड स्पीकर हटाओ अभियान के बारे में बताया की और कहा कि जिस तरह पहले लाउड स्पीकर हटाओ अभियान चलाया गया था उसी तरह से अबकि बार भी लाउड स्पीकर हटाओ अभियान चलाऐ जाऐगे जानकारी के अनुसार बता दे कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहार से पहले प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की है. इस बैठक मे आने वाले त्योहार नवरात्रि, दुर्गा पूजा, विजयदशमी, दशहरा, दीपावली, छठ पूजा को लेकर व्यवस्थाओं की चर्ची की. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम और एसपी को ब्रीफ किया है कि धर्मस्थलों पर अनावश्यक रूप से लगे लाउडस्पीकर उतार लिए गए थे, लेकिन कुछ क्षेत्रों में फिर से लाउडस्पीकर लग गए हैं योगी जी ने कहा है कि कुछ जगहो पर फिर से लाउस्पीकर लगने की खबर आ रही है. आदेश देते हुऐ योगी ने कहा कि जिस जिस जिलों मे फिर से लाउडस्पीकर लगऐ गए है वहा पर जल्दी स्पीकर को हटाया जाऐ। वही बता दे

सीएम योगी ने जिलाधिकारी को दिये निर्देश

बता दे कि शनिवार को सीएम योगी ने जिलाधिकारी और एसएसपी संग बैठक कर नवरात्र, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों पर चर्चा की। साथ ही चर्चा में जानकारी मिली कि धर्मस्थलों पर दोबारा लाउड स्पीकर लगाए जा रहे हैं। इसपर सीएम योगी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि धर्मस्थलों से अनावश्यक रूप से लगे लाउडस्पीकर हटाए जाएं और इसके लिए अभियान चलाया जाए। बता दे कि इसस पहले भी योगी सरकार ने लाउड स्पीकर हटाओ अभियान चलाया था। इस अभियान में कई धर्मस्थलों से लाउड स्पीकर हटाए गए थे। साथ ही लाउड स्पीकर की आवाज कितनी हो इस पर भी बातचीत किया गया था। हालांकि फिर से कुछ धर्मस्थलों पर लाउडस्पीकर  दोबारा से लगा दिया गया था। इस पर सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन अनुसार लाउड स्पीकर की आवाज नियंत्रित कराई जाए और जहां जहां लाउडस्पीकर लगाऐ गए है उसको हटाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here