AIN NEWS 1 : उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव अपने तय समय पर ही कराए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक नगर निकाय चुनाव नवंबर के आखिरी हफ्ते में ही कराए जा सकते हैं. प्रदेश सरकार के सूत्रों के मुताबिक नवंबर के पहले हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया जा सकता है. राज्य सरकार ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारी अब पूरी कर ली है.उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने भी अपनी सभी तैयारी तेज कर दी है. इस बार सभी 17 नगर निगमों में चुनाव इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से ही कराए जाएंगे. इसे देखते हुए आयोग ने तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, ओडिसा, राजस्थान, बिहार, असम और झारखंड से करीब 50 हजार कंट्रोल यूनिट और 90 हजार से अधिक बैलेट यूनिटें भी मंगाई हैं. नगर निकाय के 2017 के चुनाव में प्रदेश के 16 नगर निगमों में 26 हजार कंट्रोल यूनिट और 50 हजार बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया गया था.
दिपावली का ये पावन त्यौहार, जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!”@ainnews1_ की तरफ से आपको व आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!#ainnews1 #ain1 #दीपावली #दीपावली_2022 pic.twitter.com/jSZUXYDEuZ— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) October 24, 2022
जाने उत्तर प्रदेश में कितने नगर निगम हैं
उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ के अलावा कानपुर, झांसी, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, मथुरा-वृंदावन, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, शाहजहांपुर, बरेली, गोरखपुर और अयोध्या में नगर निगम है. पिछले चुनाव में प्रदेश में कुल 16 नगर निगम थे. इस बार इस सूची में शाहजहांपुर नगर निगम का एक और नाम भी जुड़ गया है. ज्ञात हो योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 2018 में शाहजहांपुर नगर पालिका को नगर निगम बना दिया था.
वडोदरा में दीवाली की रात दो पक्षों में भड़का विवाद। पथराव और आगजनी की घटना पर पहुंची पुलिस पर पेट्रोल बम से हमला। पुलिस ने 19 लोगों के अरेस्ट किया। देखें वीडियो#Ainnews1 #AINNEWS1#AIN #ain pic.twitter.com/ccsKy0YqIh
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) October 25, 2022
अब निर्वाचन आयोग की तैयारी
निर्वाचन आयोग 20 अक्टूबर के आस-पास मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान भी शुरू करने की पूरी तैयारी कर रहा है. हालांकि यह अभियान तभी शुरू हो पाएगा जब सरकार से परिसीमन के बाद वार्डों की सूची उन्हे मिल जाएगी. अभी सरकार को सात-आठ नगरीय निकायों का सीमा विस्तार और भी करना है, इस कारण से परिसीमन में भी विलंब हो रहा है.सरकार नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में 20 अक्तूबर के बाद और ज्यादा तेजी लाएगी. इसके तहत महापौर और चेयरमैन की सीटों और वार्डों के आरक्षण का भी काम शुरू होगा. इसके लिए वार्डों में रैपिड सर्वे का काम चल रहा है. यह काम पूरा होने के बाद वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. यह काम पूरा होने के बाद ही चुनाव का कार्यक्रम तय किया जाएगा.